बारिश के मौसम हो या फिर हल्की ठंड चींटियों का आतंक घर से लेकर बगीचों तक रहता है। ऐसे में घर से तो आसानी से चींटियों की झुंड को निकाला जा सकता है, लेकिन कई बार बगीचों से हटाना मुश्किल हो जाता है। लंबे समय तक अगर चींटियों की झुंड को अगर ऐसे ही छोड़ दिया जाए तो वह पेड़ों की जडों में लग जाती हैं और धीरे-धीरे पौधों की ग्रोथ और उसके हेल्थ को भी खराब कर देती हैं। ऐसे में कई बार तो पेड़-पौधे सुखने भी लगते हैं।

पौधों की जड़ों से कैसे हटाएं चींटियों का झुंड

कई बार लोग अपने पेड़-पौधे से चींटियों को निकालने के लिए बाजार से लाकर केमिकल्स का इस्तेमाल कर देते हैं और कुछ ही समय के बाद पेड़ सूख जाता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ देसी जुगाड़ लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से चींटियों की झुंड को हटा सकते हैं।

देशी उपाय से चींटियों को भगाएं

पेड़-पौधों से चींटियों को भगाने में हरी मिर्च काफी कारगर साबित हो सकती है। इसके लिए आपको सबसे पहले हरी मिर्च को मिक्सर में पीस लेना है और फिर उसको पानी में उबाल लेना है। पानी ठंडा होने पर आप इसको एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब आप इसको चींटियों वाली जगह पर स्प्रे कर दें। दरअसल, मिर्च का तीखापन चींटियों को भगाने में काफी कारगर साबित हो सकता है।

लहसुन से ऐसे बनाएं घोल

लहसुन के घोल से आप चींटियों को आसानी से भगा सकते हैं। इसके लिए आपको लहसुन को पानी में उबाल लेना है। कुछ समय तक ठंडा होने पर इसको आप एक कपड़े की मदद से छान लें। अब आप इसको पौधों की जड़ों पर डालें। सप्ताह में दो दिन इसके इस्तेमाल से चींटियां भाग जाएंगी।