Swami Vivekananda Jayanti 2021 Quotes, Status, Images, Messages: सदैव इस बात को दोहराया जाता है कि युवा देश के भविष्य निर्माता हैं। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन होता है। इस साल भी 12 जनवरी, मंगलवार यानी आज युवा दिवस मनाया जा रहा है। बता दें कि सन् 1863 में इसी दिन स्वामी विवेकानंद जी का जन्म हुआ था। उन्हें महान विचारक माना जाता है। कोलकाता के कुलीन परिवार में जन्में स्वामी जी के बचपन का नाम नरेंद्र नाथ दत्त था। उन्होंने अपने गुरु संत श्रीरामकृष्ण परमहंस के नाम पर रामकृष्ण मिशन की स्थापना की। यहां सामाजिक सेवाएं की जाती थीं। 1902 में 4 फरवरी को ध्यान की अवस्था में ही वो परलोक सिधार गए।

भारत सरकार ने सन् 1984 में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में घोषित किया ताकि युवा उनके विचारों से प्रेरणा ले सकें।

1. जब तक जीना,
तब तक सीखना,
अनुभव ही जगत में
सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।
– स्वामी विवेकानंद

2. ईसा मसीह की तरह सोचो
और तुम ईसा बन जाओगे।
बुद्ध की तरह सोचो
और तुम बुद्ध बन जाओगे।
जिंदगी बस महसूस होने का नाम है।
अपनी ताकत, हमारी कला-कौशल
का नाम है जिनके बिना
ईश्वर तक पहुंचना नामुमकिन है।

3. यदि स्वयं में विश्वास करना और
अधिक विस्तार से पढाया और
अभ्यास कराया गया होता,
तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और
दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा
गायब हो गया होता

4. उठो, जागो और
तब तक मत रुको
जब तक लक्ष्य की
प्राप्ति ना हो जाए।

5. तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता,
कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता।
तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना है।
आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही है।

6. प्रेम सर्वत्र व्याप्त है. प्रेम फैलाव है और स्वार्थ सिकुड़न की दशा है.
अत: दुनिया का बस एक ही नियम होना चाहिए, प्रेम, प्रेम, प्रेम…!
जो प्रेम में रमा है, सही मायने में वही जीता है.
जो स्वार्थ में लिप्त है, वह मर रहा है.
इसलिए प्रेम प्राप्त करने के लिए प्रेम करो.
यही जिंदगी का नियम है.