‘यास’ तूफान के बाद पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी तबाही हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था। यहां पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक भी बुलाई थी। हालांकि इस बैठक के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया था। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 30 मिनट तक इंतजार करना पड़ा था। पीएम के साथ इस दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी इंतजार कर रहे थे।
इस मुद्दे पर लगातार लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता आशुतोष ने भी ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आशुतोष ने कहा कि बीजेपी के हमलों से ममता बनर्जी को फायदा ही होगा। उन्होंने लिखा, ‘एक बात तो है कि ममता ने मोदी को उलझा दिया है। जितना ममता पर बीजेपी हमला करेगी, उतना ममता को फायदा होगा और बीजेपी बंगाल में सिकुड़ेगी जैसे दिल्ली में हुआ।’
आशुतोष के ट्वीट पर ऐसा था यूजर्स का रिएक्शन: आशुतोष के इस विचार से कुछ लोग सहमत हैं तो कुछ ने इसके विपरीत राय भी दी है। कल्पना उपाध्याय नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘कुछ भी हो हमें प्रधानमंत्री पर गर्व है। कम से कम आत्मनिर्भर बनाने की बात करते हैं। तमाम वो जरूरी चीजों भी लोगों को मिल रही हैं जो उन्हें चाहिए।’
एक बात तो है ममता ने मोदी को उलझा दिया है । जितना ममता पर हमला बीजेपी करेगी, उतना ममता को फ़ायदा होगा और बीजेपी बंगाल में सिकुड़ेगी जैसे दिल्ली में हुआ ।
— ashutosh (@ashutosh83B) May 29, 2021
ट्विटर यूजर संतोष श्रीवास्तव ने लिखा, ‘बीजेपी 3 से 78 पर आ गई, मतलब सिकुड़ी नहीं बल्कि फैल गई और बीजेपी, ममता पर निजी हमला नहीं करती बल्कि उसकी कमियों और भ्रष्टाचार को उजागर करती है। ये आज से शुरू नहीं हुआ बल्कि 2019 के पहले से शुरू हो गया था, इसलिए स्वप्नलोक से बाहर आ जाओ कि बीजेपी सिकुड़ेगी।’
प्रमोद कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने आशुतोष की बात से पूरी तरह सहमति जताई है. उन्होंने लिखा, ‘अगर बीजेपी और प्रधानमंत्री बार-बार ममता बनर्जी का नाम नहीं लेते तो वह ये चुनाव नहीं जीत पातीं। अब वह इतनी ताकतवर हो गईं कि पीएम भी उनका कुछ बिगाड़ नहीं पा रहे।’
यूजर आदर्श बाजपेयी ने आशुतोष के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘आपकी बात से तो मुझे मोदी अब और कमजोर होते दिख रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो एक दिन बीजेपी सब जगह से गायब हो जाएगी।’ बता दें कि ANI की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस दौरान ममता बनर्जी परिसर में ही मौजूद थीं।