सफेद बालों के लिए नानी के नुस्खे: आजकल लोग सफेद बालों की समस्या से ज्यादा परेशान रहते हैं और कम उम्र में इस दिक्कत बढ़ती जा रही है। ऐसी स्थिति में आप अपने बालों के लिए इन 2 चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि बालों के टैक्सचर को बेहतर बनाने के साथ इन्हें काला करने और इनकी ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। खास बात है कि इ दो चीजों से बना ये शैंपू दादी-नानी के जमाने का नुस्खा रहा है और ये व्यापक तरीके से काम करता है। आइए, जानते हैं इस शैंपू को बनाने का तरीका और फिर इसके फायदे।

सफेद बालों के लिए एलोवेरा और रीठा शैंपू-Reetha with aloe vera shampoo for grey hair

पहने जब हमारे आस-पास शैंपू के इतने ब्रांड उपलब्ध नहीं थे तब लोग सफेद बालों के लिए एलोवेरा और रीठा शैंपू का इस्तेमाल किया करते थे। दादी-नानियां इन दो नेचुरल चीजों शैंपू बनाकर रखा करती थीं। इसके लिए वो इन दो सामग्रियों का इस्तेमाल किया करती थीं। पहला रीठा (reetha) और दूसरा एलोवेरा (aloevera)

एलोवेरा और रीठा शैंपू कैसे बनाएं-How to make aloevera-reetha shampoo

इस शैंपू को बनाना बेहद आसान है। आपको करना ये है कि
-पहले थोड़ा गर्म पानी कर लें।
-फिर आपको रीठा, गर्म पानी में भिगोकर रख देना है।
-अब आप रीठा को मैश करें और इसका पानी निकाल लें।
-इसके बाद एलोवेरा लें और इनके अंदर से जेल निकाल लें।
-जेल को हाथों से अच्छी तरह से मैश करें।
-फिर इसे रीठा के पानी में मिला दें।
-इस पानी से अपने बालों को वॉश कर लें।

एलोवेरा और रीठा शैंपू के फायदे-aloevera-reetha shampoo benefits

एलोवेरा और रीठा, दोनों ही स्कैल्प की सफाई में कारगर तरीके से काम करते हैं। रीठा में मौजूद प्राकृतिक सर्फेक्टेंट प्राकृतिक तेल को हटाए बिना खोपड़ी और बालों को गंदगी, अतिरिक्त तेल और जमाव से साफ कर सकते हैं। इसके अलावा एलोवेरा स्कैल्प में बालों के पोर्स को हाइड्रेशन देता है और सूजन को कम करता है। इससे डैंड्रफ की समस्या में कमी आती है और बालों के झड़ने से रोका जा सकता है।

इसके अलावा ये सफेद बालों की समस्या को भी कंट्रोल करने में मददगार है। ये बालों के डैमेज को रोकता है और फिर कम उम्र में इन्हें सफेद होने से बचाता है। इसके अलावा हार्ड शैंपू वाले कैमिकल्स की तरह ये बालों को डैमेज नहीं करता और इनके टैक्सचर को बेहतर बनाता है। इससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है और बाल जड़ों से स्वस्थ, घने और काले नजर आते हैं।