Oil Control Facemask: बहुत से लोगों की स्किन ऑयली होती है। वो दिनभर अपनी स्किन को साफ कर करके परेशान रहते हैं। उसके बाद भी त्वचा फिर से ऑयली हो जाती है। ऑयली स्किन की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि ऐसी स्किन पर गंदगी बहुत ज्यादा चिपकती है और इसके स्किन पोर्स को ब्लॉक कर देती है। इससे एक्ने की समस्या बढ़ती है और दूसरी दिक्कतें भी बढ़ने लगती हैं। ऐसी स्थिति में आप इस ऑयल कंट्रोल फेस्क माक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि बेहद कारगर तरीके से काम करता है। आइए, जानते हैं ऑयली स्किन के लिए इस फेस मास्क को कैसे बनाएं?
ऑयली स्किन फेस मास्क कैसे बनाएं-Oil control face mask for oily skin
सामग्री
-मुल्तानी मिट्टी
-नींबू का रस
-शहद
-गुलाब जल
अब आपको करना ये है कि मुल्तानी मिट्टी लें और इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं। फिर शहद और गुलाब जल मिलाएं। इस लेप को अच्छी तरह से मिलाने के बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर अपने चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर इसे ऐसे ही छोड़ दें। लगभग 10 मिनट बाद पानी से चेहरा स्क्रब करते हुए साफ करें। इसके बाद गीले कपड़े चेहरा पोंछ लें और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।
ऑयली स्किन के लिए कैसे काम करता है ये फेस मास्क-Oil control face mask benefits for oily skin
चेहरे से ऑयल को चूस लेता है ये फेस मास्क
ऑयली स्किन के लिए ये फेस मास्क बेहद कारगर तरीके से काम करता है। दरअसल, मुल्तानी मिट्टी त्वचा से ऑयल को चूस लेता है और फिर सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करने में मदद करता है। इससे ऑयली स्किन की समस्या में कमी आती है।
एंटी बैक्टीरियल
ऑयली स्किन के लिए ये फेस मास्क एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है। शहद और मुल्तानी मिट्टी दोनों ही एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है। इसकी वजह से होता ये है कि ये चेहरे में बैक्टीरिया फैलने से रोकता है और एक्ने की समस्या को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
हाइड्रेटिंग भी है
इस फेस मास्क में शहद और गुलाब जल का भी इस्तेमाल हुआ है जो कि स्किन को साफ करने के साथ इसका हाइड्रेशन बढ़ाने में भी मददगार है। इससे त्वचा की बनावट बेहतर होती है और इसकी टोनिंग में मदद मिलती है।