गर्मी में मुल्तानी मिट्टी का स्किन पर इस्तेमाल किसी दवा की तरह ही असर करता है। खूबसूरत स्किन पाने के लिए और स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद असरदार साबित होती है। गर्मी में तेज धूप,गर्म हवाएं,लू,धूल-मिट्टी,चेहरे से निकलने वाला ऑयल और पसीना स्किन की सारी रंगत छीन लेता है। इस मौसम में चेहरे से ऑयल ज्यादा रिलीज होता है और स्किन पोर्स खुलने लगते हैं। गर्मी में चेहरे पर बहुत ज्यादा पसीना आने से एक्ने,पिंपल्स और चेहरे पर दानें निकलने की समस्या तेजी से बढ़ जाती है। समर में ज्यादा पसीना इरिटेटिंग भी हो सकता है। इस मौसम में स्किन पर ड्राईनेस भी ज्यादा रहती है। गर्मी में स्किन को कूल और हाइड्रेट रखने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है।

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से स्किन एलर्जी से छुटकारा मिलता है और ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहता है। स्किन की सूजन को दूर करने में मुल्तानी मिट्टी बेहद असरदार साबित होती है। एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल स्किन की पिग्मेंटेशन को कम करता है। गर्मी में मुल्तानी मिट्टी स्किन को कूल रखती है।

मुल्तानी मिट्टी स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखती है और स्किन को ग्लोइंग बनाती है। गर्मियों में स्किन टैन और पिग्मेंटेशन की समस्या ज्यादा रहती है ऐसे में मुल्तानी मिट्टी का चेहरे पर इस्तेमाल करने से पिग्मेंटेशन से छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी का स्किन पर इस्तेमाल कैसे करें।

सामग्री:

  • एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर
  • एक चम्मच चंदन पाउडर
  • हल्दी चुटकी भर
  • टमाटर का पल्प

कैसे करें मुल्तानी मिट्टी का पैक तैयार:

मुल्तानी मिट्टी का पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले आप मुल्तानी मिट्टी,चंदन पाउडर,हल्दी और टमाटर के पल्क को किसी कटोरी में डालें और उसे अच्छे से मिक्स करें आपका पैक तैयार है। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरा पानी से वॉश कर के सुखा लें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें। 20 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। इस पैक को लगाने से चेहरे का एक्सट्रा ऑयल निकल जाएगा और चेहरे पर फ्रेशनेस दिखेगी। गर्मी में इस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं।