Mukesh Ambani and Dhirubhai Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में शुमार हैं। हाल में ही उन्हें करीब 4.79 अरब डॉलर यानी 34,676 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक उनकी संपत्ति करीब 81 अरब डॉलर हो चुकी है। दुनिया के अमीरों की सूची में 13वें स्थान पर काबिज मुकेश अंबानी एक अच्छे बिजनेसमैन होने के साथ ही बेहतरीन फैमिलीमैन भी हैं। एंटीलिया से पहले वो अपने पूरे परिवार के साथ सीविंड अपार्टमेंट में रहते थे।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि बचपन में परिवार के साथ बिताए गए दिन उनके सबसे खास और यादगार थे। सिमी ग्रेवाल के साथ इंटरव्यू में अपने पिता के साथ रिश्तों को याद करते हुए मुकेश बताते हैं कि बचपन में शरारत करने पर उन्हें धीरूभाई ने काफी फटकार लगाई थी। लेकिन जैसे-जैसे मुकेश और अनिल की उम्र बढ़ती गई, पिता से उनके संबंध दोस्ताना हो गए। इसी इंटरव्यू में मुकेश ने जब पहली बार धीरूभाई को स्ट्रोक पड़ा था, उस बारे में भी बताया है –
पीठ दर्द की शिकायत की और अगले ही पल बेहोश हो गए: बात साल 1986 की है, मुकेश अंबानी बताते हैं कि 16 फरवरी को धीरूभाई क्रिकेट मैच देख रहे थे कि तब ही उन्होंने मुकेश अंबानी से पीठ दर्द की शिकायत की। फिर अगले ही पल वो बेहोश हो गए, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बात को याद करते हुए मुकेश बताते हैं कि डॉक्टर्स ने अगले 24 घंटे धीरूभाई के लिए चिंताजनक बताए थे। हालांकि, होश में आने के बाद धीरूभाई ने मुकेश को परेशान न होने के लिए कहा था।
होश में आने पर खुद के बारे में नहीं पूछा: वीडियो में अपने पिता को याद करते हुए मुकेश अंबानी बताते हैं कि होश में आने पर उन्होंने मुझसे यह नहीं पूछा कि मैं कहां हूं या फिर उन्हें क्या हुआ है। बल्कि वो खुद से ज्यादा परिवार को लेकर चिंतित थे, उन्होंने कहा था कि “चिंता मत करो, मैं यह करके दिखाऊंगा।”
घबरा गए थे छोटे बेटे अनिल: सिमी ग्रेवाल के शो के ही दूसरे वीडियो में अनिल ने इस वाकये के बारे में बताया था कि जब पिता धीरूभाई अंबानी को पहली बार स्ट्रोक आया था तो परिवार के सभी सदस्य घबरा गए थे। वो कहते हैं कि उस समय उनकी उम्र महज 27 साल थी, उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे कि वो वहां अपने पिता के साथ अकेले हों।