भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने लंदन में एक बंगला खरीदा था, जिसका नाम स्टोक पार्क मैंशन है। उनका नया घर करीब 300 एकड़ में बना हुआ है, जिसकी कुल कीमत करीब 592 करोड़ रुपये है। उनके इस बंगले में जहां कई एकड़ में ग्रीन स्पेस है तो वहीं 49 बेडरूम हैं। लेकिन केवल मुकेश अंबानी ही भारत के ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जिन्हें लंदन ने आकर्षित किया हो। ऐसे कई बॉलीवुड सितारे व व्यापारी भारत में मौजूद हैं, जिनका घर यहां के साथ-साथ इंग्लैंड की राजधानी लंदन में भी मौजूद है। इसमें प्रियंका चोपड़ा से लेकर लक्ष्मी मित्तल औरअदार पूनावाला का नाम भी शामिल है।

प्रियंका चोपड़ा जोनास- प्रियंका चोपड़ा का एक घर जहां अमेरिका में मौजूद है तो वहीं एक घर उनका पश्चिमी लंदन में भी स्थित है। हाल ही में उन्होंने अपने शानदार घर की तस्वीरें इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी साझा की थीं। उनके आलीशान घर में स्विमिंग पूल के साथ-साथ एक होम ऑफिस भी है, जहां वह अपना काम करती हैं।

लक्ष्मी मित्तल- भारत के मशहूर व्यापाररी लक्ष्मी मित्तल का नाम भारत के उन लोगों में शामिल है, जिनका आलीशान घर लंदन में भी मौजूद है। लक्षमी मित्तल ने साल 1996 में 11 मिलियन डॉलर का बंगला लंदन में खरीदा था, जिसे ‘समर पैलेस’ के नाम से भी जाना जाता है। उनके इस घर में जहां 12 बाथरूम हैं तो वहीं छह रिसेप्शन रूम, पूल के साथ एक बेसमेंट और एक स्टीम रूम है। हालांकि साल 2011 में उन्होंने इसे बेच दिया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने 15 बेडरूम वाला बंगला केनसिंगटन पैलेस गार्डन में खरीदा था।

अदार पूनावाला- इनसाइडर के मुताबिक अदार पूनावाला साल 2021 में ही लंदन के मेफेयर में शिफ्ट हुए थे। बताया जाता है कि वह डोमिनिका कुलजिक की पॉलिशिंग के लिए ही हर सप्ताह करीब 69 हजार यूएस डॉलर का भुगतान करते हैं। जीक्यू इंडिया के मुताबिक उनका घर उस क्षेत्र में मौजूद सबसे बड़े घरों में से एक है, जो कि 25 हजार वर्ग फीट में फैला है।

हिंदूजा परिवार- लंदन में कार्लटन हाउस हिंदूजा परिवार का है, जिसकी कुल कीमत 500 मिलियन यूएस डॉलर है। बकिंगम पैलेस के पास स्थित यह बंगला 18वीं सदी में किंग जॉर्ज IV का घर हुआ करता था। इसके प्रवेश द्वार पर क्वीन विक्टोरिया की एक खूबसूरत मूर्ति भी बनी हुई है। इस बंगले में कुल 30 बेडरूम हैं।

इससे इतर बता दें कि मुकेश अंबानी को लेकर यह भी खबर आई थी कि वह अपने परिवार के साथ लंदन स्थित अपने घर में ही शिफ्ट होने वाले हैं। हालांकि रिलायंस की तरफ से इस खबर से साफ इंकार किया गया था, साथ ही कहा गया था कि चेयरमैन या उनके परिवार की ऐसी कोई योजना नहीं है।