मुकेश अंबानी सिर्फ देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। आमतौर पर यह माना जाता है कि जितने अमीर लोग होते हैं, उनमें उतना ही अहंकार होता है, लेकिन मुकेश अंबानी को न तो गर्व है और न ही उन्हें कभी ऐसा कोई कार्य करते देखा गया है जिससे दूसरे लोगों को नुकसान हो। मुकेश अंबानी और उनका परिवार बेहद सादा जीवन जीते हैं। भले ही वह दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक के मालिक हैं, लेकिन वह अपने परिवार के साथ समय बिताने और एक साधारण जीवन शैली का पालन करने से नहीं कतराते हैं।
मुकेश अंबानी को हमेशा एक पारिवारिक व्यक्ति के रूप में देखा गया है और उनमें अभी भी वे सभी गुण हैं जो धीरूभाई अंबानी ने उन्हें सिखाए थे। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने बच्चों को वैसे ही व्यवहार करना सिखाते रहे हैं जैसे धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी ने मुकेश को दिया है।
सिमी ग्रेवाल के शो RENDEZVOUS में मुकेश और नीता अंबानी ने ऐसा ही किस्सा शेयर किया जहां वे आकाश अंबानी को प्रैक्टिकल नॉलेज के बारे में बता रहे थे। मुकेश अंबानी ने इस शो में कहा था कि, ‘मैं कोशिश करता हूं कि मैं कभी किसी से गलत तरीके से बात न करूं और न ही किसी को गुस्सा करूं। अगर ऐसा कभी हुआ भी, तो मैं माफी मांगने में कभी नहीं हिचकिचाऊंगा चाहे वह कोई भी हो। इसी बातचीत के दौरान नीता अंबानी ने बताया कि कैसे मुकेश अंबानी ने आकाश अंबानी से चौकीदार से माफी मांगने को कहा था।
इस वजह से आकाश अंबानी ने चौकीदार से मांगी थी माफी
नीता अंबानी ने सिमी ग्रेवाल के शो में बताया कि, ‘आकाश अंबानी एक दिन नीचे चौकीदार से फोन पर बात कर रहे थे और बात करते हुए आकाश की आवाज बहुत तेज हो गई। मुकेश अंबानी यह देख रहे थे और जैसे ही आकाश ने फोन रखा, मुकेश ने आकाश को नीचे जाकर चौकीदार से माफी मांगने को कहा। मुकेश को यह पसंद नहीं आया कि आकाश इस तरह ऊंची आवाज में चौकीदार को डांट रहे थे।
नीता अंबानी ने कहा कि वह भी यह सब दूर से देख रही थीं और उन्हें लगा कि यह सही है और आकाश को माफी मांगनी चाहिए। ये किस्सा बताता है कि मुकेश और नीता ने आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी को जीवन की सीख देने के लिए कितनी मेहनत की है।
धीरूभाई अंबानी ने मुकेश और अनिल अंबानी को दो दिन तक गैरेज में किया था बंद
सिमी ग्रेवाल के इस शो में मुकेश अंबानी ने एक और किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि, ‘मैं उस वक्त 11 साल का था और अनिल 9 साल का था। हमारे घर मेहमान आ रहे थे और मेरी मां उन्हें खाना परोस रही थीं। हम दोनों ने उसके सामने बहुत बदमाशी की और मेहमानों के खाने से पहले हमने खाना भी शुरू कर दिया और हमारे पिता ने हमसे कहा शांत हो जाओ।”
आगे उन्होंने बताया कि, “अगले दिन पिता जी को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने कहा कि जब तक तुम ठीक से समझ नहीं लेते तुम दोनों दो दिन तक गैरेज में ही समय बिताओगे।” मुकेश ने बताया कि उनकी मां कोकिला बेन अंबानी ने उनके पिता से बहुत मिन्नत की थी, लेकिन धीरूभाई अपनी बात पर अड़े रहे। दो दिनों तक दोनों बेटों को गैरेज में रहना पड़ा और सादा खाना खाना पड़ा। मुकेश अंबानी ने बताया कि उस दिन हमने जीवन की सबसे अहम सीख मिली।