Antilia Speciality: दुनिया की सबसे खूबसूरत और शानो-शौकत से भरपूर इमारतों में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की गिनती भी होती है। देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी का घर बाहर से जितना आलीशान नजर आता है, अंदर से भी उतना ही खूबसूरत है। दक्षिण मुंबई के सबसे महंगे और पॉश इलाके में स्थित एंटीलिया को दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट घरों में से एक बताया जाता है। फोर्ब्स मैग्जीन ने एंटीलिया की कीमत लगभग 12 करोड़ के बीच आंकी है। रिपोर्ट के अनुसार 27 मंजिले का ये घर करीब 4 लाख वर्ग फुट में फैला है। आइए जानते हैं इस बंगले की खासियत –
शुरुआती 6 मालों पर सिर्फ पार्किंग है: खबरों के अनुसार 27 फ्लोर के इस बिल्डिंग में पहले 6 पर सिर्फ पार्किंग की व्यवस्था है। जबकि सातवें मंजिल पर गाड़ियों की मरम्मत के लिए सर्विस स्टेशन है। बता दें कि मुकेश अंबानी के काफिले में 170 से भी अधिक गाड़ियां हैं। उनके पास Audi A9, Mercedes Benz S class, Roll Royce Phantom, Bentley Flying Spur जैसी महंगी गाड़ियां हैं।
घर में 600 स्टाफ करते हैं काम: साल 2010 में बनकर तैयार हुए इस बंगले में ऐशो-आराम की हर सुविधाएं मौजूद हैं। एंटीलिया में करीब ड्राइवर, कुक, माली, प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन जैसे 600 कर्मचारी काम करते हैं। खबरों के मुताबिक यहां काम करने वाले स्टाफ्स की सैलरी करीब 2 लाख रुपये है। साथ ही, उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए अलग से भत्ता मिलता है।
एंटीलिया में मौजूद हैं ये खास फैसिलिटीज: मुकेश अंबानी के इस घर में एक मिड-एयर पूल, करीब तीन स्विमिंग पूल, जिम, योगा स्टूडियो, मंदिर, डांस स्टूडियो, स्पा और 50 सीटर प्राइवेट थियेटर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। वहीं, इस घर में एक कृत्रिम स्नो रूम भी है जो -10 डिग्री तापमान में बरकरार रहता है। इस रूम की खासियत ये भी है कि इस कमरे के दरवाजों से स्नो फ्लैक्स की बरसात होती है। यहां रहने पर लोगों को हमेशा बर्फ में रहने का एहसास होता है।
एंटीलिया के स्नो रूम के बारें में जानें विस्तार से
जानें दूसरी विशेषताएं: मुकेश और नीता अंबानी ने अपने घर ‘एंटीलिया’ का नाम अटलांटिक महासागर के एक ट्वीप के नाम पर रखा है। इसे ऑस्ट्रेलिया के मशहूर डिजाइनर लीटन होल्डिंग्स ने डिजाइन किया है और शिकागो के चर्चित आर्किटेक्ट पर्किन्स और विल ने इंटीरियर किया है। बताया जाता है कि इस बंगले की मजबूती इतनी ज्यादा है कि ये घर रिक्टर स्केल पर 8 तीव्रता के भूकंप को भी सहन कर सकता है।