मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं। इनका परिवार हमेशा बेहद चर्चा में रहता है। मुकेश की पत्नी नीता अंबानी लाइमलाइट में बनी रहती है और उनके लैविश लाइफस्टाइल के किस्से बड़े मशहूर हैं। बहुत से लोगों को आपने कहते हुए सुना होगा कि लोग जितने अमीर होते हैं, उनमें उतना ही ज्यादा घमंड होता है। हालांकि, यह बात मुकेश अंबानी और उनके पूरे परिवार पर बिल्कुल भी लागू नहीं होती है।

जब मुकेश अंबानी खुद को एक उद्योगपति के रूप में स्थापित करने में लगे थे और उनकी व्यस्तता बहुत ज़्यादा थी, तब भी वो अपने परिवार के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों से कभी पीछे नहीं हटे। वो अपने बच्चों के होम वर्क कराने से लेकर घर पर उनका ख्याल तक रखते थे। दोनों ने अपने तीनों बच्चों का पालन-पोषण बड़े ही शिद्दत से किया है।

मुकेश अंबानी खूब सारी शान-शौकत और ढेर सारे नौकरों-चाकरों से घिरे रहने के बाद भी एक साधारण जिंदगी जीना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं भारत के आम परिवारों की तरह ही अंबानी फैमिली में भी बच्चों के गलती करने पर कुछ नियम बनाएं गए हैं, जो कहीं न कहीं बताते हैं कि अंबानी खानदान पारिवारिक मूल्यों को समझते ही नहीं उनका पालन भी करते हैं।

मुकेश अंबानी के अनुशासन और नियमों से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा है जब मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ सिमी ग्रेवाल के शो RENDEZVOUS में पहुंचे थे। इस दौरान मुकेश और नीता दोनों कपल अपने फ़ैमलीज वैल्यू की बातें कर रहे थे। मुकेश ने कहा कि मैं न गलत तरीके से गुस्सा करता हूं और न ही मुझे माफी मांगने में कभी हिचकिचाहट होती भले ही वह कोई भी हो।’ इस पर ही नीता अंबानी ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि एक बार मुकेश आकाश से नाराज़ हो गए थे।

अपनी बात को जारी रखते हुए नीता अंबानी ने कहा ‘आकाश फोन पर एक दिन वॉचमैन से बात कर रहे थे। इस दौरान उनकी आवाज काफी ऊंची हो गई थी, जिसे मुकेश अंबानी देख रहे थे। जैसे ही आकाश ने फोन रखा वैसे ही मुकेश ने आकाश से कहा कि वो नीचे जाएं और वॉचमैन से माफी मांगे।’ दरअसल मुकेश को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया कि आकाश इस लहजे में वॉचमैन को कैसे डांट सकते हैं। मुकेश एक जमीन से जुड़े शख्स हैं। वह शुरू से ही चाहते थे कि उनके बच्चे भी डाउन टू अर्थ रहें।