दुनिया के टॉप 10 उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगे शौक को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। कुछ महीनों पहले मुकेश अंबानी ने ब्रिटेन का शाही कंट्री क्लब खरीदा था। 300 एकड़ क्षेत्र में फैले कंट्री क्लब का निर्माण जॉर्ज III के आर्किटेक्ट जेम्स वायट ने 1790 और 1813 के बीच किया था। 1908 तक स्टोक पार्क का इस्तेमाल निजी संपत्ति के तौर पर किया गया था। कंट्री क्लब में मौजूद पांच सितारा होटल, यहां पर आने वाले पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है। यह आइकॉनिक कंट्री क्लब स्टोक पार्क इंग्लैंड के बकिंघमशायर में स्थित है, जो लंदन से सिर्फ 35 मील दूर है।

मुकेश अंबानी ने इस कंट्री क्लब को 592 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसका अधिग्रहण रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होलडिंग्स लिमिटेड ने किया है।

कई हॉलीवुड फिल्मों की हो चुकी है स्टोक पार्क में शूटिंग: मुकेश अंबानी के कंट्री क्लब पर पहले ब्रिटेन के शाही परिवार का मालिकाना हक था। कंट्री क्लब को बेचने के लिए पिछले कई सालों से कोशिश की जा रही थी। इस स्टोक पार्क में कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। इस कंट्री क्लब में जेम्स बॉन्ड सीरीज की दो फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। साल 1964 में आई ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘गोल्डफिंगर’ और 1997 में आई ‘टुमारो नेवर डाइज’ फिल्म की शूटिंग स्टोक पार्क में हुई थी।

इसके अलावा 2001 में ‘ब्रिजेट जॉन्स डायरी’ और नेटफ्लिक्स की ‘द क्राउन’ की शूटिंग भी इस कंट्री क्लब में हो चुकी है।

कंट्री क्लब की खासियत: ब्रिटेन में स्थित इस ऐतिहासिक कंट्री क्लब में 49 कमरे और सूट के साथ एक 5 सितारा होटल, 27-होल चैम्पियनशिप गोल्फ कोर्स, 13 टेनिस कोर्ट और 14 एकड़ में मौजूद प्राइवेट गार्डन स्थित हैं। स्टोक पार्क में स्थित गोल्फ कोर्स का निर्माण 1908 में प्रसिद्ध गोल्फ आर्किटेक्ट हैरी कोल्ट ने करवाया था।

फोर्ब्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार स्टोक पार्क का इतिहास 900 साल पुराना है। यह ब्रिटेन का पहला कंट्री क्लब है, जो अपनी ऐतिहासिकता के साथ ही लग्जरी चीजों को लेकर भी काफी फेमस है।