Shloka Mehta: देश के सबसे अमीर परिवारों में से एक है अंबानी परिवार। धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपनी विलासितापूर्ण जिंदगी के लिए भी जाने जाते हैं। बात चाहे उनके घर एंटीलिया की हो या फिर उनके बच्चों की शादी की, उनकी पूरी जिंदगी मीडिया की नजरों में रहती है। यही बात उनके बच्चों पर भी लागू होती है। 9 मार्च 2019 को उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी मशहूर हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से हुई है। आइए जानते हैं मुकेश अंबानी की बड़ी बहू के बारे में –

क्या करती हैं श्लोका: आकाश अंबानी के ससुर रसेल मेहता रोजी ब्लू इंडिया कंपनी के एमडी हैं। वर्ल्ड की टॉप डायमंड ज्वेलरी कंपनी ‘रोजी ब्लू इंडिया’ डायमंड और ज्वेलरी को पॉलिश करने से जुड़ा काम करता है। कभी श्लोका भी इस कंपनी की डायरेक्टर रह चुकी हैं। उन्हें समाजसेवा का भी शौक है। खबरों के मुताबिक साल 2015 में उन्होंने ‘कनेक्ट फॉर’ नामक कंपनी की स्थापना की थी। इसके जरिये वो एनजीओ की मदद करती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में श्लोका मेहता के पास कुल 120 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति थी।

कितनी पढ़ी-लिखी हैं: श्लोका मेहता ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से साल 2009 में अपनी पढ़ाई पूरी की है। बता दें कि आकाश और श्लोका स्कूल के समय से ही अच्छे दोस्त रहे हैं। इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से कानून की पढ़ाई की है।

गाड़ियों की शौकीन हैं श्लोका: श्लोका मेहता महंगी और लग्जरी गाड़ियों की शौकीन हैं। उनके पास मिनी कूपर, मर्सिडीज बेंज, बेंटले लग्जरी जैसी मंहगी गाड़ियों का कलेक्शन है। इसके अलावा, उनके पास बीएमडब्लू और ऑडी भी है। संपत्ति के मामले में मुकेश अंबानी के आस-पास भी नहीं हैं उनके दोनों समधी, जानें

ज्वेलरी कलेक्शन का है शौक: हीरा कारोबारी की बेटी श्लोका को महंगे गहनों का शौक है। शादी के वक्त नीता अंबानी ने श्लोका को जो हार दिया था उसे दुनिया के सबसे महंगे जवाहरातों में से बताया जाता है। इसकी कीमत की बात करें तो हीरों से जड़ा ये हार करीब 300 करोड़ का है। इसके अलावा, उनके पास कुंदन, पर्ल, डायमंड और गोल्ड के गहने भी हैं।

इसके अलावा, श्लोका डिजाइनर और यूनिक कपड़ों की भी शौकीन हैं। हर खास मौके पर वो मशहूर फैशन डिजाइनर के कपड़ों में नजर आती हैं।  इतनी प्रॉपर्टी की मालकिन हैं श्लोका मेहता, जानिये उनसे जुड़ी खास बातें