इस साल 10 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। लोग इस दिन को पूरी तरह अपनी मां को समर्पित करते हैं। 1912 में मदर्स डे की शुरूआत अमेरिका से हुई। एना जार्विस एक प्रतिष्ठित अमेरिकन एक्टिविस्ट थीं जो अपनी मां से बेहद प्यार करती थीं। उन्होंने कभी शादी नहीं की। उनकी कोई संतान भी नहीं थी। मां की मौत होने के बाद प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की। जिसे बाद में 10 मई को पूरी दुनिया में मनाने की परंपरा शुरू हुई। मां भगवान का बनाया गया सबसे नायाब तोहफा है। हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। आइए जानते हैं मदर्स डे के मौके पर इस दिन से जुड़ी खास बातें-

Happy Mother’s Day 2020 Wishes images, Whatsapp messages, status, quotes:

Mother’s Day 2020: इतिहास और महत्व: संयुक्त राज्य अमेरिका में मातृ दिवस समारोह को पहली बार 20वीं शताब्दी में एना जार्विस ने मनाया था। 1905 में उनकी मृत्यु के बाद उन्होंने अपनी मां की स्मृति में एक स्मारक बनाया। यह स्मारक पश्चिम वर्जीनिया के ग्राफ्टन के सेंट एंड्रयू मैथोडिस्ट चर्च में बनाया गया था। इस प्रकार, मातृ दिवस के उत्सव ने हमारे जीवन में उनके प्रयासों और मूल्य को पहचानना शुरू कर दिया।

Happy Mother’s Day 2020 Date:

1941 में वुड्रो विल्सन ने एक घोषणा पर हस्ताक्षर करने के बाद यह दिन आधिकारिक रूप से अस्तित्व में आया और इसे मई के महीने में दूसरे रविवार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया। हालांकि, यह अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीखों में मनाया जाता है। जबकि यूके इसे मार्च के चौथे रविवार को मनाता है, लेकिन ग्रीस में इसे 2 फरवरी को चिह्नित किया गया है।

मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को क्यों मनाते हैं? 9 मई 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने एक लॉ पास किया था जिसमें लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा, जिसके बाद मदर्स डे अमेरिका, भारत और कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाने लगा।

मदर्स डे कैसे मनाया जाता है? वैसे तो मां को प्यार करने और तोहफे देने के लिए किसी खास दिन की जरुरत नहीं, लेकिन फिर भी मदर्स डे के दिन मां को और सम्मान दिया जाता है। उन्हें तोहफे, मीठा और ढेर सारा प्यार किया जाता है।

मदर्स डे गिफ्ट आइडियाज (Mothers Day Gift Ideas) मदर्स डे की शुरुवात करने वाली अन्ना कभी भी नहीं चाहती थी, इस मार्मिक दिन को लोग अपने कमाने का जरिया बना लें, लेकिन उनके इन्ते प्रयासों के बावजूद वो हो ना सका। आजकल तो हर दिवस के लिए अलग अलग कार्ड, गिफ्ट होते है, तो उससे मदर्स डे कैसे अछुता रह सकता था। वैसे ये तो जरिया है अपनी अपनी बात, फीलिंग शेयर करने का, कुछ लोग बोल कर करते है तो कुछ लोग कुछ देकर करते है। मैं आपको कुछ तरीके बताती हु जिससे आप अपनी माँ को इस स्पेशल डे खुश स्पेशल फील करा सकते है।

मदर्स डे सेलिब्रेशन इन इंडिया (Mothers Day Celebration in India) मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। आजकल सोशल मीडिया के चलते ये दिन काफी प्रचलित हो गया है, और सभी की जानकारी में आने लगा है। क्या शहर और क्या गाँव कसबे सभी जगह के लोग इसको जानते हैं और अपनी माँ को विश करके मनाते हैं। इंटरनेट की वजह से अलग-अलग सोशल साइट्स पर मदर्स डे के लिए बहुत से मेसेज उपलब्ध होते हैं, जिन्हें सब अपनी माँ को भेजकर विश करते हैं। बाकि देशों की तरह भारत में भी लोग इस दिन अपनी माँ को विश करते हैं, उनके साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर कर थैंक यू बोलते हैं।