गर्मी, सर्दी या फिर बारिश का ही मौसम क्यों न हो। तीनों मौसम में मच्छरों का आतंक बना रहता है और मच्छरों से होने वाली बीमारी का खतरा हमेशा बनी रहती है। कई दफा मच्छरों के काटने से लोग गंभीर रूप से बीमार भी पड़ जाते हैं। ऐसे में इन सबसे बचने का एक ही तरीका है कि मच्छरों को घरों से भगाया जाए।
घर से मच्छरों को कैसे भगाएं?
कई बार लोग तो मच्छरों को भगाने के लिए मार्केट से महंगे प्रॉडक्ट खरीदकर लाते हैं। हालंकि, ये मच्छरों को मारते भी हैं, लेकिन ये हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक साबित होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप मच्छर को भगाने के लिए अपने घर पर ही एक बनाए स्प्रे की मदद से मच्छरों को भगा सकते हैं। इस लेख में हम आपको इसी स्प्रे को बनाने की विधि के बारे में बताएंगे, जिसको फॉलो कर आप आसानी से मच्छरों को भगा पाएंगे।
सामग्री
2 चम्मच बेकिंग सोडा
5 तेजपत्ता की पत्ती
2 चम्मच लौंग
2 कप पानी
कैसे बनाएं मच्छरों को भगाने वाला स्प्रे?
मच्छरों को भगाने वाला स्प्रे बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक पैन में दो कप पानी लेना है। पानी को गर्म करने के लिए गैस पर रख दें। इसमें अब आप लौंग को डाल दें। कुछ समय तक उबाल रहने तक इसमें तेजपत्ता भी डाल दें। अंत में पैन को गैस से उतारने से कुछ मिनट पहले आप इसमें बेकिंग सोडा डाल दें।
मिश्रण को करें आधा
अब इसके मिश्रण को आधा जला लें। मिश्रण आधा होने के बाद आप इसको ठंड होने के लिए रख दें। जब यह पूरी तरह से ठंड हो जाए तो इसको एक स्प्रे बोतल में डाल लें। इस तरह आपका मच्छरों को भगाने वाला नेचुरल स्प्रे बनकर तैयार हो गया है। आप इसका छिड़काव टेबल को साफ करने या फिर दीवार के कोने में कर सकते हैं। यह मच्छरों के लिए जहर काम करेगा और आपके घर के अंदर मच्छरों का प्रवेश बंद हो जाएगा।