हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन पूरे दिन फ्रेश, हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहे। ऐसे में बिस्तर से उठने के बाद सुबह के समय सही स्किन केयर करना बहुत जरूरी होता है।

दरअसल, मॉर्निंग में की गई अच्छी स्किन केयर चेहरे की गंदगी को साफ करती ही है, साथ ही यह पूरे दिन स्किन को फ्रेश रखने में भी मदद करती है। ऐसे में अगर आप भी पूरे दिन फ्रेश लुक पाना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ स्किन केयर टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं।

सुबह उठते ही चेहरा करें क्लीन

सुबह उठने के बाद चेहरे को सही से साफ करना बहुत जरूरी है। दरअसल, पूरी रात स्किन पर ऑयल, पसीना और डेड स्किन सेल्स जमा हो जाते हैं, जिससे स्किन कई बार चिपचिपी हो जाती है। ऐसे में इसे साफ करने के लिए आप माइल्ड फेस वॉश का उपयोग कर सकती हैं। इससे पोर्स साफ होते हैं और स्किन भी फ्रेश महसूस करती है।

टोनर का करें इस्तेमाल

फेस वॉश के बाद टोनर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है। दरअसल, टोनर स्किन के ओपन पोर्स को टाइट करने में मदद करता है। आप गुलाब जल या किसी माइल्ड टोनर का उपयोग भी कर सकती हैं।

सुबह के समय लगाएं मॉइश्चराइजर

अधिकतर लोग स्किन को साफ करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना भूल जाते हैं, जो गलत है। मॉर्निंग में हल्का मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। दरअसल, मॉइश्चराइजर स्किन को हाइड्रेट रखता है और ड्रायनेस से भी बचाता है। इसे लगाने से चेहरा सॉफ्ट और स्मूद नजर आता है।

हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं

सुबह के समय स्किन केयर करना ही काफी नहीं है, बल्कि हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर भी आप स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बना सकती हैं। सुबह उठकर गुनगुना पानी पीना, हेल्दी ब्रेकफास्ट करना और पूरे दिन भरपूर पानी पीना स्किन को अंदर से हेल्दी रखने में मदद करता है।