दिवाली के दिन हर घर में तरह-तरह की चीजें बनती हैं और हर कोई आपको खिलाता-पिलाता रहता है। ऐसे में खाना ज्यादा हो जाता है और फिर अगले दिन दिक्कत होती है। इसके अलावा शरीर में फैट और कैलोरी जमा होने लगती है और फिर इसके बाद डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं लंबे समय तक रह सकती हैं। ऐसी स्थिति में आप इस ड्रिंक को बनाकर पी सकते हैं जो कि दिवाली की हाई कैलोरी और फैट को बर्न करने में मददगार है। इस ड्रिंक को पीने से डाइजेशन (Diwali Detox Drink) तेज होता है, खाना तेजी से पचता है और फिर वेट लॉस में मदद मिलती है।
बनाकर पिएं ये Diwali Detox Drink
दिवाली डिटॉस ड्रिंक में आपको नींबू, शहद और काला नमक मिलाकर इस ड्रिंक को बनाना है और फिर इसे पीना है। तो आपको करना ये है कि
-एक गिलास पानी गुनगुना करें।
-इसमें थोड़ा सा शहद और फिर काला नमक मिला लें।
-इसके बाद इसमें नींबू का रस मिलाएं।
-सबको चम्मच से मिलाएं और पी जाएं।
Diwali Detox Drink पीने के फायदे
दिवाली डिटॉस ड्रिंक पीना पेट के डाइजेशन को तेज करने में मददगार है। इसे पीने से आपने जो भी ऑयली फूड खाया होगा वो तेजी से पचने लगेगा। इसके अवाला ये फैट बर्न करने वाला है जिससे शरीर में जमा गंदगी तेजी से डिटॉक्स होने लगती है। इतना ही नहीं इस ड्रिंक को पीने ये फैट के खिलाफ स्क्रबर की तरह काम करता है और उन्हें जमा होने से रोकता है। इसके अलावा ये शरीर से गंदगी को फ्लश ऑउट करता है जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है।
साथ ही इस ड्रिंक में एंटीऑक्सीडेंट्स हैं जो कि पेट के पीएच को बैलेंस करने के साथ कैलोरी बर्न करने और हल्का महसूस करवाने में मददगार है। इससे आपको अच्छा लगता है, साथ ही ब्लोटिंग और पेट से जुड़ी समस्याओं में कमी आती है। इस प्रकार से इस दिवाली ड्रिंक को पीसे आप दिवाली में खाए हुए स्नैक्स और शुगर की कैलोरी को बर्न कर सकते हैं।