Moringa oil for grey hair: सफेद बालों की समस्या आजकल आम होती जा रही है। हर कोई इससे परेशान है और चाहता है कि कैसे भी इसे समस्या से पार पाया जा सके। ऐसे में आपको उन कारणों पर काम करना जिनकी वजह से बाल तेजी से सफेद होने लगते हैं। जैसे कि पहले तो आपको अपने बालों को पोषण देना चाहिए। जैसे कि प्रोटीन और बायोटिन। फिर आपको अपने बालों में कोलेजन को बूस्ट करना चाहिए जिससे सफेद बालों की समस्या पर रोग लगाई जा सके। ऐसे में मोरिंगा (सहजन) का तेल बालों को काला करने में मदद करता है। आइए, जानते हैं इस तेल को बनाने का तरीका और लगाने के फायदे।

बालों के लिए मोरिंगा ऑयल कैसे बनाएं-How to make Moringa oil

बालों के लिए आप मोरिंगा ऑयल को घर पर बना सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि मोरिंगा यानी सहजन की पत्तियों और सहजन को काटकर रख लें। इसके बाद आपको करना ये है कि नारियल तेल में सहजन की पत्तियों और सहजन को डालकर पका लें। जब पत्तियों और सहजन पूरी तरह से पके हुए नजर आने लगे तो इस तेल को छान लें। ठंडा होने दें और फिर इसे अपने बालों में लगाएं व हल्के हाथों से मसाज करें।

बालों के लिए मोरिंगा ऑयल के फायदे-Moringa oil benefits in hindi

मोरिंगा की पत्ती में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं और रेडिकल डैमेज में कमी लाते हैं। इसकी वजह से सफेद बालों में कमी आती है। ये बालों को कठोर पानी (Hard water) या सूरज की क्षति (sun damage) से बचाने में भी मददगार हैं। इससे बालों की रंगत में सुधार होता है। साथ ही बालों को प्रोटीन और जिंक जैसे पोषक तत्व भी मिलते हैं। यह सभी समय से पहले बालों का सफेद होने से रोकते हैं। इन सबके अलावा इस तेल को लगाने से डैंड्रफ की समस्या भी नहीं होती है।

,इतना ही नहीं, मोरिंगा तेल में पाए जाने वाले विटामिन सी और ई मुक्त कणों से लड़ते हैं जो बालों को कमजोर और सफेद होने का कारण बनते हैं। ये विटामिन बालों में कोलेजन बूस्टर की तरह काम करते हैं और इनके टैक्सचर को बेहतर बनाते हैं। तो, इसलिए इन तमाम कारणों से आपको बालों के लिए इस तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।