Monsoon Skin Care: बारिश के दिनों में चेहरा अक्सर चिपचिपा और ऑयली नजर आता है। घर से बाहर होने पर बार-बार फेसवॉश करना संभव नहीं होता है। चेहरे पर एक्ट्रा ऑयल जमा होने पर कई तरह की प्रॉब्लम हो सकती हैं। पोर्स बंद हो सकते हैं। पिंपल्स निकल सकते हैं। चेहरे पर चिपचिपापन होने की वजह से स्किन डल और डार्क दिखाई देती है। ऐसे में चेहरे से ऑयल हटाने और चिपचिपाहट को दूर करने के लिए मानसून सीजन में स्किन केयर में कुछ बदलाव की जरूरत होती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप चेहरे को फ्रेश और ऑयल फ्री रख पाएंगे।

ऑयली और चिपचिपी स्किन के लिए घरेलू उपाय

बारिश के मौसम में स्किन को साफ रखने के लिए रोजाना एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप चावल के पानी से बने टोनर भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से स्किन पोर्स टाइट होते हैं। मानसून में चेहरे से ऑयल कम करने और चिपचिपाहट हटाने के लिए आप खीरे के रस को चेहरे पर लगाएं। आपकी त्वचा फ्रेश नजर आएगी।

पानी की न होने दें कमी

यूं तो शरीर में पानी कमी कभी नहीं होने देना चाहिए। लेकिन मानसून सीजन में स्किन को हेल्दी रखने के लिए आपको भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए। इससे स्किन अंदर से साफ होती है। आप हरी सब्जियां और फल का भी जरूर सेवन करें। इससे त्वचा चमकदार और हाइड्रेटेड बनी रहती है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: Glowing Skin के लिए महंगी क्रीम की बजाए चेहरे पर लगाएं डॉक्टर रोबिन का बताया ये फेस पैक, किचन में रखी इन चीजों की पड़ेगी जरूरत