यूं तो छोटे बच्चों को हमेशा खास देखभाल की जरूरत होती है। लेकिन मानसून के दिनों में स्किन इन्फेक्शन से लेकर रैशेज होने का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में बच्चों की स्किन केयर करते पेरेंट्स को कुछ खास बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए। क्योंकि इस मौसम में अगर बच्चों का अगर सही तरीके से ध्यान नहीं रखा गया तो दिक्कत हो सकती है। क्योंकि बच्चों की स्किन बहुत ज्यादा सॉफ्ट और सेंसेटिव होती है। आइए जानें इसके बारे में।
त्वचा को बार-बार न पोंछें
बारिश के दिनों में कई बार खेलते समय बच्चों को पसीना आ जाता है। ऐसे में उनकी स्किन को बार-बार न पोंछें। इससे उनकी स्किन रूखी या संवेदनशील हो सकती है। बच्चों को इससे जलन व खुजली जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। स्किन को साफ करने के लिए आप मुलायम वाइप्स का उपयोग करें। इससे बच्चों की स्किन की नमी बरकरार रहेगी।
हैवी मॉइश्चराइजर न लगाएं
बारिश के मौसम में वातावरण में नमी ज्यादा होती है। ऐसे में भूलकर बच्चों को हैवी मॉइश्चराइजर न लगाएं। इससे बच्चों कि स्किन ऑयली या चिपचिपी हो सकती है। इससे बच्चों को जलन या रैशेस हो सकेत हैं। इसलिए इस मौसम में बच्चों को वॉटर-बेस्ड या प्लांट-बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए।
बहुत ज्यादा टेलकम पाउडर न लगाएं
बारिश के दिनों में भूलकर बहुत ज्यादा टेलकम पाउडर न लगाएं। इससे बच्चों की स्किन रूखी हो सकती है। चिपचिपाहट होने पर तो कभी भी बच्चों को पाउडर न लगाएं। बच्चों के लिए हमेशा प्राकृतिक इंग्रेडिएंट्स से बने हल्के और सॉफ्ट पाउडर ही प्रयोग करें।
उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: गर्म तेल, भाप, चाय या आंच से जलने पर जानिए क्या करें? तुरंत अपनाएं ये घरेलू नुस्खे मिलेगी राहत
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।