Monsoon Indoor Plants Tips: मानसून का मौसम आते ही हमें अपनी शीतलता का एहसास कराता है और यही सबसे सही वक्त होता है जब हम अपने घर को हरा-भरा बना सकते हैं। जब बाहर बारिश की बूंदें गिर रही हों तो प्रकृति को घर के अंदर लाने का इससे बेहतर समय कुछ और हो ही नहीं सकता। इसके लिए इनडोर पौधों के साथ कुछ आसान और मजेदार डेकोर किया जा सकता है। इसे करने का सबसे सही तरीका है गमले। इनडोर पौधे हमारे घरों में तरह-तरह के रंगों की बहार ला देते हैं। इससे ना केवल वातावरण को शुद्ध करने में मदद मिलती है, बल्कि एक सुकूनभरा माहौल भी तैयार होता है। इन्हें अलग-अलग तरह के डेकारेटिव पीस की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है और घर के अंदर की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है।

इन गमलों को डेकोरेटिव पीस के रूप में कुछ अनूठे तरीके से इस्तेमाल करने से मानसून में आपके घर की सुंदरता निखर सकती है। अपने घर के लिविंग रूम के ऊबाऊ से कोने को हंसता-खिलखिलता ग्रीन कॉर्नर बना दें। फर्न, पोथोस या स्नेक प्लांट जैसे इनडोर पौधों को अलग-अलग साइज और स्टाइल के फ्लावर पॉट में रखें। आप अपने पॉट्स को सजाने के लिए एक छोटे साइड टेबल या विभिन्न ऊंचाई वाले टियर्ड प्लांट स्टैंड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे एक आकर्षक डिस्प्ले-सा तैयार हो जाएगा। एक आरामदायक कुर्सी लगाएं और उस पर एक मुलायम-सा थ्रो ब्लैंकेट रखें। बारिश की बूंदों की मधुर संगीत के बीच सुकून से किताब पढ़ने की एक सही जगह तैयार हो गई।

मैक्रेम हैंगर्स दिखेंगे काफी स्टाइलिश

आशनम् के फाउंडर मनोज कुमार शर्मा के अनुसार, घर के अंदर हरियाली लाने का एक और तरीका है हैंगिंग गार्डन तैयार करना। फर्श की जगह बचाने और अपनी सजावट में एक अनोखापन लाने के लिए हैंगिंग गमले बेहद कमाल का तरीका है। अपने पसंदीदा पौधों को लटकाने के लिए मैक्रेम हैंगर्स या फिर स्टाइलिश सेरेमिक हैंगिंग पॉट का इस्तेमाल करें। इन गमलों को खिड़कियों के पास या फिर ऐसे कॉर्नर में लगाएं जिससे हवा में हरियाली घुल जाए। जब हवा से ये पौधे हिलेंगे तो आपके घर के अंदर एक अद्भुत और जीवंत माहौल बनेगा। जिन लोगों को कुछ क्रिएटिव करना अच्छा लगता है वे अपनी खिड़की की चौखट पर छोटे-छोटे गमलों में लगने वाले पौधों से सजाकर एक मिनी गार्डन तैयार कर सकते हैं। इसके लिए सकुलेंट और कैक्टस जैसे पौधे सही रहेंगे, क्योंकि चमकती रोशनी में ये फलते-फूलते हैं और इन्हें कम से कम देखभाल की जरूरत होती है। इनडोर पौधों के ढेर सारे प्रकार आपको अलग-अलग तरह के पौधों की विस्तृत वैराइटी से चुनाव करने और उन्हें सजाने की सहूलियत देते हैं। इससे आपके घर की सजावट को पर्सनल टच मिलता है। एक आकर्षक अनोखापन लाने के लिए अलग-अलग रंगों और बनावट वाले पॉट चुनें। इससे आपकी खिड़कियां खिल उठेंगी और पौधों को भी प्राकृतिक रोशनी और कभी-कभार बारिश के छींटों का फायदा मिलेगा।

वर्टिकल प्लांट वॉल भी है जबरदस्त

वर्टिकल प्लांट वॉल एक स्टेटमेंट पीस की तरह काम करता है। इसे आप अपनी पसंद के हिसाब से सिंपल या फिर ज्यादा सजावटी बना सकते हैं। कई तरह के शेल्फ, हैंगिंग ग्रिड या फिर खासतौर से तैयार किए हुए वर्टिकल गमलों का इस्तेमाल कर अपने पॉट्स को सजाएं। एक हरा-भरा, जीवंत वॉल हैंगिंग तैयार करने के लिए हरे पत्तेदार और रंगीन पौधों के मिक्स वाले गमले लगाएं। एक वर्टिकल प्लांट वॉल बाहर की हरियाली को अंदर लाने और सजावट का बोल्ड अंदाज दिखाने का बेहद ही दिलचस्प तरीका है। जो लोग इसे सिंपल रखना पसंद करते हैं, वे टेबल के ऊपर ही पौधों को सजा सकते हैं। इसके लिए सुंदर ट्रे का इस्तेमाल करें और छोटे-छोटे पौधों वाले प्लांट तथा कैंडिल, स्टोन या छोटे फिगरीज जैसे अन्य सजावटी चीजों को उन पर रखें। यह सजावट आपका मन मोह लेगी और जरूरत पड़ने पर इन्हें नए तरीके से फिर सजाया जा सकता है। सजावट के इस तरीके को डाइनिंग टेबल, कॉफी टेबल या साइडबोर्ड पर भी आजमाया जा सकता है।

बाथरूम को क्यों करें नजरअंदाज

कुछ अनूठे आइडियाज की बात करें तो आप अपने बाथरूम में भी फ्लावर पॉट को सजा सकते हैं। जब भी डेकोरेशन की बात आती है बाथरूम को अक्सर ही नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन यहां हरियाली शामिल करने से काफी लाभ मिलता है। शॉवर की नमी से फर्न, स्पाइडर प्लांट और पीस लिली जैसे पौधों के पनपने के लिए काफी अच्छा माहौल तैयार होता है। कुछ गमलों में पौधे लगाकर उन्‍हें शेल्फ या फिर वैनिटी पर रखें या फिर इन्हें छत से भी टांग सकते हैं। इससे ना केवल बाथरूम की खूबसूरती बढ़ेगी, बल्कि इससे स्पा जैसा वातावरण बनेगा।

किचन में बनाएं हर्ब गार्डन

हर्ब गार्डन बनाने के लिए किचन भी एक अच्छी जगह होती है। एक मिनी हर्ब गार्डन तैयार करके किचन में पौधों की खूबसूरती और उपयोगियता बढ़ाएं। अपने किचन काउंटर या खिड़की की चौखट पर बेसिल, पुदीना, रोजमैरी और थाइम जैसे हर्ब उगाने के लिए छोटे-छोटे पॉट्स का इस्तेमाल करें। इससे ना केवल कुकिंग की जगह पर हरियाली आएगी, बल्कि खाना पकाने के लिए भी आपको ताजे हर्ब मिल पाएंगे। किचन के डेकोर के अनुसार डेकोरेटिव पॉट्स का चुनाव करें।

सीढ़ियों को भी बनाएं खुशनुमा

यदि आपके पास बहुमंजिला घर है तो आप सीढ़ियों पर भी गमलों को रख सकते हैं। पौधों का डिस्प्ले करते हुए सीढ़ियों से लगी उन जगहों को उपयोग में लाएं जिनका अक्सर इस्तेमाल ना होता हो। हर पायदान पर एक गमले को रखें या फिर सीढ़ियों में फिट आ जाने वाले प्लांट स्टैंड का उपयोग करें। एक दिलचस्प तथा खूबसूरत डिस्प्ले तैयार करने के लिए अलग-अलग ऊंचाई और पत्तों के समूह वाले पौधे चुनें। इससे आपके सीढ़ियों की सुंदरता बढ़ जाएगी और आपको अपना घर प्रकृति के ज्यादा करीब महसूस होगा।

मिनी गार्डन भी है बेस्ट ऑप्शन

फ्लावर पॉट्स के साथ अपने घर को सजाने का एक और अच्छा तरीका है टेरारियम या मिनी गार्डन तैयार करना। एक छोटा, खुद से एक इकोसिस्टम तैयार करने के लिए फिश बाउल, जार या खासकर टेरारियम के लिए बनाए गए कांच के बरतनों का इस्तेमाल करें। इन बरतनों को मिट्टी, कंकड़ के मिक्स के साथ भरें और उनमें मॉसेस, फर्न और सकुलेंट जैसे पौधे लगाएं। डेस्क, शेल्फ या किसी भी छोटी जगह पर ग्रीन टच देने के लिए टेरारियम बिलकुल सटीक होता है। या फिर मानसून के मौसम का लाभ उठाते हुए पौधों की सजावट में मौसमी पौधों को चुनें। पौधों के अनोखे पॉट्स के रूप में बारिश से जुड़ी थीम को सजावट में इस्तेमाल करें जैसे डेकोरेटिव छाते, बूट्स या पानी देने वाले छोटे-छोटे वॉटर कैन। इस तरह की चीजों से आप मौसम की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते हैं और अपने घर को बारिश के मौसम के थोड़ा और करीब ले जा सकते हैं।

Pic Credit- Freepik/ Insta/ashnamhome