Mobile Addiction Symptoms: आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। कॉल करने से लेकर मैसेज भेजना, सोशल मीडिया चलाना, ऑनलाइन पेमेंट, शॉपिंग और यहां तक कि मनोरंजन के लिए भी मोबाइल फोन का उपयोग हो रहा है। वहीं, मोबाइल जरूरत तक तो ठीक है, लेकिन यूज करते-करते कब यह आदत और फिर लत बन जाती है, इसका पता अक्सर नहीं चल पाता है।
ऐसे में कई लोग पूरे दिन, सोने से पहले और जागने के बाद मोबाइल फोन से चिपके रहते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो हर समय फोन को अपने पास रखे रहते हैं, तो कुछ संकेतों से आप यह जान सकते हैं कि कहीं आप भी मोबाइल फोन के आदी तो नहीं हो गए हैं।
हर कुछ मिनट में फोन चेक करना
कई लोगों की आदत होती है कि वे बिना किसी वजह के फोन देखते रहते हैं। इसमें लोग बिना किसी नोटिफिकेशन के भी बार-बार फोन उठाकर देखने लगते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो यह मोबाइल एडिक्शन का संकेत हो सकता है।
फोन से दूरी पर होती है बेचैनी
अगर फोन भूल जाने या बैटरी खत्म होने पर आपको घबराहट, चिड़चिड़ापन या बेचैनी महसूस होती है, तो यह भी फोन एडिक्शन का संकेत हो सकता है। इससे साफ तौर पर यह पता चलता है कि आप फोन पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हो चुके हैं।
आमने-सामने बातचीत में कमी
अगर आपको लोगों से सीधे बात करने में दिक्कत होने लगी है और आप सोशल मीडिया या चैट को ज्यादा पसंद करने लगे हैं, तो यह भी फोन की लत का संकेत है।
काम में ध्यान न लगना
कई बार लोगों में बार-बार फोन चेक करने की आदत होती है, जिससे उनके काम में ध्यान नहीं लगता है। अगर आपको भी बार-बार फोन देखने की वजह से आपकी पढ़ाई, ऑफिस वर्क या घर का काम प्रभावित हो रहा है, तो यह एडिक्शन की ओर इशारा करता है।
रिश्तों में खटास आना
अगर परिवार या दोस्त बार-बार आपको फोन से दूर रहने की सलाह देते हैं या आपकी वजह से रिश्तों में दूरी आने लगी है, तो यह भी एडिक्शन का संकेत है। यह साफ चेतावनी है कि मोबाइल आपकी जिंदगी पर हावी हो रहा है।
गलत समय पर फोन का उपयोग करना
कई बार लोग फोन का उपयोग गलत समय पर करने लगते हैं। डॉक्टर के क्लिनिक, मीटिंग, बच्चों के टीचर से बात करते समय या ट्रैफिक सिग्नल पर अगर आप भी फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये मोबाइल एडिक्शन के गंभीर संकेत हो सकते हैं।
सोते समय फोन यूज करना
आज के समय में कई लोगों की आदत रात में सोते समय मोबाइल यूज करने की हो गई है। दरअसल, मोबाइल एडिक्शन की वजह से नींद न आना, आंखों में जलन, धुंधला दिखना, गर्दन और कलाई में दर्द, सिरदर्द और थकान जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। ये भी फोन एडिक्शन के संकेत हो सकते हैं।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
