गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा स्किन प्रॉब्लम्स उन लोगों को होती है, जिनकी त्वचा ऑयली यानी तैलीय होती है। समर सीजन में वातावरण और पसीने में बैक्टीरिया के कारण स्किन इंफेक्शन का जोखिम सबसे ज्यादा होता है। इस मौसम में अक्सर लोग पिंपल्स, टैनिंग, सनबर्न, पिगमेंटेशन, दाग-धब्बे और रिंकल्स आदि की समस्या से जूझते हैं। ऐसे में स्किन संबंधी इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप पुदीने के पत्तों को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए आप पुदीने के पत्तों का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्किन टोन को हल्का करने में कारगर है पुदीने के पत्ते: पुदीने में एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं। यह स्किन पर बैक्टीरिया के कारण त्वचा पर होने वाले इंफेक्शन को रोकता है। साथ ही सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है। पुदीने के पत्ते त्वचा के दाग-धब्बे और टैनिंग को भी दूर करने में मदद करता है। यह स्किन की टोन यानी रंगत को निखारने में मदद करता है।

त्वचा को करे हाइड्रेटेड: पुदीने के पत्ते डेड स्किन सेल्स को हटाने में बेहद ही कारगर है। यह त्वचा के रोम छिद्रों से गंदगी निकालने और उसे हाइड्रेटेड बनाए रखने में मदद करता है। पुदीने स्किन में नमी बनाए रखता है।

पिंपल्स से दिलाए छुटकारा: पुदीने में विटामिन एक और सैलिसिलिक एसिड मौजूद होता है, जो रोम छिद्रों में सीबम के स्त्राव को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण स्किन पर सूजन को होने से रोकते हैं। नियमित तौर पर पुदीने का इस्तेमाल करने से पिंपल्स की समस्या भी दूर हो सकती है।

डार्क सर्कल्स से दिलाए छुटकारा: पुदीना डार्क सर्कल्स की समस्या से भी निजात दिलाने में मदद करता है। इसके लिए पुदीने के पत्तों को पीसकर रात में अपने आंखों के नीचे लगा लें। रात भर इसे ऐसा ही रहने दें। सुबह उठकर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।