Merry Christmas, Happy Christmas Day 2019 Wishes Images, Quotes, Status, SMS, Messages, Photos, Pics: हर साल 25 दिसंबर को दुनिया भर में क्रिसमस मनाया जाता है। यह दिन यीशु मसीह, ईश्वर के पुत्र और ईसाई धर्म के पवित्र त्रिमूर्ति (पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा) के जन्म का प्रतीक है। बाइबल के अनुसार, मसीह का जन्म बेथलहम में मदर मैरी और संत जोसेफ के लिए एक स्थिर में हुआ था। जब वह पवित्र आत्मा के माध्यम से चमत्कारिक रूप से गर्भ धारण करती थी, तब कुंवारी माता मरियम जोसेफ से जुड़ी थी। वह ईश्वर के एक दूत द्वारा इस बारे में भविष्यवाणी की गई थी, जिसने आगे कहा कि वह बच्चे को यीशु का नाम देगी और वह मसीहा या उद्धारकर्ता के रूप में जाना जाएगा।
Merry Christmas 2019 Wishes Images, Whatsapp Messages, Quotes, Status, Wallpapers:
क्रिसमस की दावत काफी बड़े पैमाने पर होती है जो पूरे परिवार को एक साथ मिलाता है। पारंपरिक क्रिसमस मील में भुना हुआ टर्की, जिंजरब्रेड, भुना हुआ चिकन, मिंस-पाई, क्रिसमस केक, पुडिंग, बैंगन, मैश्ड पोटैटो और वाइन जैसे व्यंजनों का समावेश होता है। इसके अलावा इस दिन को खास बनाने के लिए लोग एक दूसरे को मैसेज और कोट्स भी शेयर करते हैं। उन मैसेज और कोट्स के जरिए वह अपनों को ढेर सारी शुभकामनाएं भी देते हैं।
1. जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स गाते सैंटा आयें
और आपके जीवन में खुशियों को भर जायें
हैप्पी क्रिसमस
"Christmas is not a time nor a season, but a state of mind. To cherish peace and goodwill, to be plenteous in mercy, is to have the real spirit of Christmas."
Merry Christmas
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें!
हैप्पी क्रिसमस
सबके दिलों में हो सबसे के लिए प्यार
आने वाला हर दिन बने खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद आओ भुलाएं सारे गम
Christmas को हम सब करें Wel come
क्रिसमस 2019 आए बनके उजाला
खुल जाए किस्मत का ताला
आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला!
मैरी क्रिसमस
दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है,
Merry Christmas 2019
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह !
क्रिसमस की बधाईयां 2019
लो आ गया जिसका था इंतजार
सब मिलकर बोलो मेरे यार
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!
Merry xmas 2019 Message
दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है,
Merry Christmas 2019
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
तारों ने आसमां को सजाया है
लेकर तौहफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है
मैरी क्रिसमस 2019
देखो आया सेंटा लेकर खुशियां अपार
बच्चों के लिए तोहफे और ढेर सारा प्यार
हो जाए खुशियों की आप पर बहार
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार!
लो आ गया जिसका था इंतजार
सब मिलकर बोलो मेरे यार
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!
Merry xmas 2019 Message
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह!
Merry Christmas 2019
समस एक ऐसा समय होता है जब बच्चे सांता से बताते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और बड़े उसके लिए भुगतान करते हैं. घाटा एक ऐसा समय है जब बड़े सरकार से बताते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और बच्चे उसके लिए भुगतान करते हैं।।
मैरी क्रिसमस
क्रिसमस की खुशी, गिफ्ट का आनंद सेंट लेकर आया तोहफा रंग-बिरंग फेंक के रजाई, निकलिए दोस्तों के संग आप भी बनिए सेंटा, कंजूसी छोड़कर बांटिए खुशियां, गिफ्ट की गठरी लेकर संग।।
मैरी क्रिसमस
देवदूत बनके कोई आएगा,सारी खुशियां तुम्हारी पूरी कर जाएगा,क्रिसमस के इस शुभ अवसर परतोहफे खुशियों के दे जायेगा।।
हैप्पी मैरी क्रिसमस
क्रिसमस डे एक प्यारा त्योहार है,
मिलकर सभी ख़ुशी मनाये,
गम को भूलकर खुशियों के साथ सबको गले लगाये,
आपको हमारे तरफ से क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं
यह क्रिसमस आपके लिए उत्साह,
प्यार और खुशियों से भरा हो,
आने वाला साल आपके लिए खुशी और संतोष लाए।
मेरी क्रिसमस!
जीसस का हाथ हो,
जीसस का साथ हो,
जीसस का निवास हो,
आपके जीवन में,
प्रकाश ही प्रकाश हो।।
हैप्पी मैरी क्रिसमस
ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,
ना रहे कोई सपना अधूरा,
क्रिसमस दे आपको इतनी खुशियां,
कि आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा।।
हैप्पी मैरी क्रिसमस
दोस्तों के साथ हर लम्हे में क्रिसमस है
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है
हैप्पी मैरी क्रिसमस
इस क्रिसमस पर नई उम्मीदे और ढेर सारी उम्मीदे मन में आए,
God करे आपके सपने हकीकत बन जाएं,
इसलिए आपको क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं
Christmas is full of beautiful things that marvel us but the most amazing of all is the opportunity to feel and share the love that fills lives.
Merry Christmas!