महिलाएं सभी त्योहार को पूरी शिद्दत से मनाती हैं, लेकिन रक्षाबंधन उनके लिए बेहद खास होता है। इस खास मौके पर हर लड़की और महिला सजने-संवरने के साथ मेहंदी रचे हाथों से भाई को राखी बांधती हैं। मेहंदी के तमाम डिजाइंस होते हैं और महिलाएं बेहद शौक से इन्हें अपने हाथों पर रचाती हैं। मेहंदी को हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही शगुन के तौर पर भी लगाने की मान्यता है। आप भरवा से लेकर अरेबिक मेहंदी, फूल पत्ती वाले आसान डिजाइन चुन सकती हैं जो आपके हाथों को खूबसूरत लुक देंगे।
Happy Raksha Bandhan 2020 Wishes Status, Images, Quotes, Messages, Cards:
यूं तो रक्षा बंधन से एक दिन पहले बाजार में काफी चहल-पहल होती है और महिलाएं बाहर मेहंदी लगवाने निकलती हैं, लेकिन इस बार कोरोना के चलते तमाम पाबंदियां लगी हैं। ऐसे में घर से बाहर निकलना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इंटरनेट से मेहंदी के नए और ट्रेंडिंग डिजाइंस निकाल सकती हैं और अपने हाथों पर रचा सकती हैं। कुछ ऐसी ही डिजाइंस हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो न सिर्फ आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाएगा, बल्कि इसे लगाना भी काफी आसान होगा। इन डिजाइन से आपके हाथ भी भरे-भरे लगेंगे। देखें…
इन दिनों अरेबिक मेहंदी खूब ट्रेंड में है। इसमें मेहंदी पूर हाथ में नहीं लगती, बल्कि कुछ जगह खाली भी रहती है। इस मेहंदी डिजाइन की सबसे खास बात यह है कि इसे लगाने में अधिक समय नहीं लगता।
फूलों वाली मेहंदी हमेशा ट्रेंड में होती है। हाथों पर मेहंदी से बनें फूल बेहद खूबसूरत लगते हैं। मेहंदी के इन फूलों के डिजाइन्स के साथ-साथ अलग-अलग तरह से एक्सपेरिमेंट भी किया जा सकता है। इसे भी लगाने में अधिक समय नहीं लगता और ना ही आपको इसमें अधिक मेहनत भी लगती है।
इन डिजाइन्स को देखकर आप इस साल रक्षाबंधन पर घर बैठे ही अपने हाथों में मेहंदी लगा सकती हैं। इससे समय भी बचेगा और पैसा भी।