Mehndi Designs Raksha Bandhan 2019 Images, Photos, Pictures: रक्षा-बंधन के मौके पर भाई-बहन एक-दूसरे को गिफ्ट्स, फोटोज और मैसेजेज के जरिए सरप्राइज करते हैं। राखी के मौके पर हर भाई-बहन बहुत खुश रहते हैं। इस दिन सारी बहनें अपने हाथों पर सुंदर-सुंदर मेहंदी डिजाइन्स लगाती हैं या फिर बाहर मार्केट में जाकर लगवाती हैं। खुद से मेहंदी लगाने के लिए वह सोशल मीडिया के जरिए मेहंदी के डिजाइन्स निकालती हैं और फिर अपने हाथों पर लगाती हैं।
जैसा कि हमें पता है कि इस साल राखी का त्योहार 15 अगस्त को पूरे देशभर में सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन स्वतंत्रता दिवस भी है। बता दें कि राखी बांधने का शुभ समय होता है और ऐसा माना जाता है कि यह उस शुभ घड़ी में राखी ना बांधी जाए तो कुछ अशुभ हो सकता है। इस राखी के मौके पर पूर्णिमा भी पड़ा है। सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 5:30 बजे तक राखी बांधने की शुभ घड़ी मानी जा रही है। इस रक्षा-बंधन के मौके पर अपने भाई-बहनों को यह डिजाइनर राखी के इमेजेज और फोटोज भेजकर उन्हें हार्दिक बधाई दें।

आया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार
रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने
अपनी भाई की कलाई पर प्यार।।
रक्षा बंधन का हार्दिक शुभकामनाएं

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।।
-Happy Raksha Bandhan

भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।।
-Happy Raksha Bandhan

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।।
– रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं


हमारे भाई जितना प्यार हमें कोई नहीं कर सकता
Happy Raksha Bandhan to my dearest brother!!

Live Blog






