Mahashay Dharmpal Gulati: महाशिया दी हट्टी यानी MDH देश के सुप्रसिद्ध मसाला कंपनियों में से एक है। MDH के मालिक जिन्हें अक्सर लोग टीवी पर देखते हैं, महाशय धर्मपाल गुलाटी ने गुरुवार की सुबह अंतिम सांस ली। 98 वर्षीय धर्मपाल गुलाटी को सबसे उम्रदराज एड स्टार के रूप में जाना जाता है। पिछले साल ही उन्हें पद्म भूषण से नवाजा गया था। उनका जन्म सन् 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था।
कक्षा पांचवीं तक पढ़े धर्मपाल गुलाटी ने बंटवारे के बाद भारत आने का फैसला किया। कहा जाता है कि शुरुआती कुछ समय उन्हें शरणार्थी शिविर में भी रहना पड़ा था। बतौर खबरें ये बात पता चलती है कि भारत आने वक्त उनके पास केवल 1500 रुपये ही थे।
तांगा चलाकर किया परिवार का पालन-पोषण: उन्हीं 1500 रपये से उन्होंने एक तांगा खरीदा जिससे परिवार का भरन-पोषण होने लगा। दिल्ली के कनॉट प्लेस और करोल बाग के बीच में धर्मपाल गुलाटी तांगा चलाया करते थे। कहा जाता है कि महात्मा गांधी को भी उन्होंने कई बार अपने तांगे की सवारी कराई थी। कुछ दिनों बाद तांगा बेचकर उन्होंने देगी मिर्च नाम से अपने मसालों का कारोबार शुरू किया। दुकान भले ही छोटी सी थी, मगर उनकी पहचान सियालकोट में पहले से बनी हुई थी, जिसका उन्हें भरपूर लाभ मिला। बता दें कि उनके पिता महाशय चुन्नीलाल भी सियालकोट में मसालों का ही कारोबार चलाते थे।
दुनियाभर में होती है मसालों की सप्लाई: असली मसाले सच सच… MDH MDH… इस टैगलाइन से तो बच्चा बच्चा परिचित है। पिछले 60 सालों से अधिक समय से इस कंपनी में भारतीय मसालों का स्वाद पूरे विश्व को चखाया है। करीब 100 से भी ज्यादा देशों में MDH मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। मसालों के सबसे बड़े ब्रांड में से एक MDH 50 अलग-अलग मसालों को बनाता है। ने केवल देश में बल्कि इसका दफ्तर लंदन और दुबई में भी फैले हुए हैं।
कितनी संपत्ति के हैं मालिक: बता दें कि हुरुन इंडिया रिच 2020 की लिस्ट में धर्मपाल गुलाटी को देश के सबसे बुजुर्ग अमीर व्यक्ति बताया गया था। वहीं, ओवरॉल वो 216वें स्थान पर काबिज थे। उन्हें यूरोमॉनिटर के मुताबिक एफएमसीजी सेक्टर में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ भी बताया गया था। बता दें कि सालाना धर्मपाल गुलाटी को 25 करोड़ इन हैंड सैलरी मिलती थी। कुल आय की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मपाल गुलाटी की कुल संपत्ति 5400 करोड़ के लगभग है।
ये हैं उनकी गाड़ियों की कलेक्शन: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मपाल जी के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। इनमें रोल्स रॉयस घोस्ट जिसकी कीमत करीब 6.21 करोड़ रुपये बतायी जाती है भी शामिल है। इसके अलावा, उनके पास क्राइसलर 300 सी लिमोजीन, इनोवा क्रिस्टा, जेंसेन इंटरसिपेटर जैसी गाड़ियां भी हैं।
दान-दक्षिणा में भी आगे: धर्मपाल गुलाटी सामाजिक कार्यों में भी सदैव आगे रहते थे। अपने पिता के नाम पर वो चुन्नी लाल चैरिटेबल ट्रस्ट चलाते थें। इसके तहत, 250 बिस्तरों वाला एक अस्पताल है, साथ ही एक मोबाइल अस्पताल भी है जो झुग्गी-बस्ती के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करती है।इसके अलावा, उनके द्वारा कई स्कूल्स भी चलाए जा रहे हैं।
