Mattu Pongal 2025 Wishes Images, Quotes, Messages, Cards, Greetings: पोंगल का त्योहार शुरू हो चुका है और 4 दिन के इस त्योहार में, तीसरा दिन मट्टू पोंगल के रूप में मनाया जाता है। पोंगल का मुख्य विषय सूर्यदेव, प्रकृति से जुड़ी चीजों और कृषि में सहयोग करने वाले पशुओं और लोगों को धन्यवाद देना है। ऐसे में तीसरा दिन पशुओं की पूजा और उन्हें धन्यवाद देने का होता है। मट्टू का मतलब ही (Meaning of mattu) बैल है। तो पोंगल का तीसरा दिन जो कि मवेशियों को समर्पित है और इसे मट्टू पोंगल कहा जाता है। इस दिन लोग बैल, गाय और अन्य खेती से जुड़े जानवरों की पूजा करते हैं। इस विशेष अवसर पर आप अपनों के साथ ये शुभकामनाएं संदेश शेयर कर सकते हैं और उन्हें इस त्योहार की बधाई दे सकते हैं।
मट्टू पोंगल की शुभकामनाएं-Mattu Pongal Wishes in Hindi
गुड़ तिल के लड्डू और हाथों में पतंग,
खुशी और उल्लास के साथ मनाएं पोंगल,
मुबारक हो आपको मट्टू पोंगल का त्योहार
हमेशा खेती लहलहाए,
घर भरा हो धन-धान्य से,
खुशी हो हर तरफ,
यही है हमारी मट्टू पोंगल की शुभकामनाएं
पोंगल के इस पवित्र मौके पर,
गर्म चावल की मिठास और साथ में आए,
हर्ष और उत्साह से भरा रहे आपका जीवन।
मट्टू पोंगल की शुभकामनाएं
मीठा भोग, गन्ने की शक्कर और खुशियों का समर्पण
पोंगल के इस अद्भुत अवसर पर, आपका जीवन सुखमय हो।
मट्टू पोंगल की शुभकामनाएं
पोंगल के इस खास मौके पर,
हरित आभूषणों से सजीव हो
आपका जीवन और खुशियों का हमेशा साथ रहे।
मट्टू पोंगल की शुभकामनाएं
अब आगे पढ़ें कि पोंगल का मतलब क्या होता है? किस खाने वाली चीज से जोड़कर रखा गया है इस त्योहार का नाम