बढ़ते प्रदूषण, धूल-धूप और मिट्टी के कारण लोगों को स्किन संबंधी कई तरह की समस्याएं होती हैं। जिन लोगों की त्वचा ऑयली है, उन्हें तो गर्मियों के मौसम में सबसे अधिक पिंपल्स और दाग-धब्बों जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि इन स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए मसूर की दाल बेहद ही फायदेमंद है। मसूर की दाल में मौजूद पोषक तत्व केवल स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि त्वचा के लिए भी किसी रामबाण से कम नहीं हैं।

आप फेस पैक को तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। मसूर की दाल से बना फेस पैक स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ ही डेड स्किन सेल्स को भी खत्म करता है। यह त्वचा को कोमल और मुलायम बनाता है। साथ ही डार्क सर्कल्स, एक्ने, टैनिंग और सनबर्न जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाने में मदद करता है।

एलोवेरा जेल और मसूर की दाल: इसके लिए मसूर की दाल को रात में पानी में भिगोकर रख दें। फिर अगले दिन चार चम्मच दाल का बारीक पेस्ट बना लें। अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इन चीजों को अच्छे-से मिलाने के बाद पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मनट तक सूखने के बाद पांच मिनट तक हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करें। फिर सादे पानी से चेहरे को धो लें।

दूध और मसूर की दाल: इसके लिए चार बादाम और चार चम्मच मसूर की दाल को रात में भिगोकर रख दें। फिर अगले दिन इसे बारीक पीस लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट तक सूखाने के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें।

मसूर की दाल और शहद: इस फेक पैक को तैयार करने के लिए चार चम्मच मसूर की दाल को आधा कप पानी में रात में भिगोकर रख दें। फिर अगले दिन इसे बारीक पीस लें। अब दो चम्मच चावल को पीसकर, उसका पाउडर तैयार कर लें। दाल में एक चम्मच चावल का पाउडर और शहद अच्छे से मिलाएं। अब इस गाढ़े पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आप चाहें तो इस पेस्ट में कच्चा दूध भी मिला सकते हैं।

थोड़ी दूर तक सूखने के बाद, हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें। फिर नॉर्मल पानी से त्वचा को धो लें।