बढ़ता प्रदूषण स्किन पर गंदगी की परत जमा देता है ऐसे में स्किन की सफाई नहीं की जाए तो स्किन भद्दी दिखती है। स्किन की सफाई से मतलब स्किन में मौजूद डेड सेल्स और मेल को निकालने से हैं। एक्सफोलिएशन का उपयोग करके चेहरे से डेड सेल्स को हटाया जा सकता है। आमतौर पर स्किन हर महीने स्किन को रिजनरेट करती है। यह प्रक्रिया तब होती है जब स्किन की बाहरी परत डेड सेल्स को हटा देती है और उनकी जगह नए सेल्स बनाती है।

चेहरे पर डेड सेल्स जमा होने से स्किन पर खुजली होने लगती है, स्किन में जलन और सूखापन भी महसूस होने लगता है। डेड स्किन को निकालने के लिए स्किन की सफाई करना बेहद जरूरी है। केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल आपकी स्किन पर कुछ समय के लिए असर करता है और उसके साइड इफेक्ट होने का भी डर रहता है। स्किन से डेड सेल्स निकालने के लिए घरेलू नुस्खे बेहद असरदार साबित होते हैं।

लाल मसूर की दाल स्किन से डेड सेल्स निकालने में बेहद असरदार साबित होती है। ये दाल ना सिर्फ स्किन की अंदर से सफाई करती है बल्कि स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत भी बनाती है। अगर आप स्किन से डेड सेल्स को हटाना चाहते हैं और अपनी स्किन को चमकदार बनाना चाहते हैं तो लाल दाल का पैक लगाएं। आइए जानते हैं कि इस पैक को कैसे तैयार करें और इसके स्किन को कौन कौन से फायदे होंगे।

मसूर की दाल का पैक कैसे बनाए?

सामग्री

3 बड़े चम्मच लाल मसूर दाल, बारीक पिसी हुई
2 बड़े चम्मच चावल की प्यूरी
2 बड़े चम्मच टमाटर की प्यूरी
3 बड़े चम्मच दूध

इस पैक को बनाने के लिए पिसी हुई मसूर की दाल, चावल की प्यूरी,टमाटर की प्यूरी और दूध को अच्छे से मिक्स कर लें और आपका पैक तैयार है। इस पैक को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं और चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन से डेड सेल्स को निकालेगा और स्किन को चमकदार और खूबसूरत बनाएगा।

पैक के स्किन के लिए फायदे

खार और नानावटी मैक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में त्वचा विशेषज्ञ और ट्राइकोलॉजिस्ट डॉ. वंदना पंजाबी ने बताया कि ये पैक स्किन को एक्सफोलिएट करेगा और स्किन की रंगत में सुधार लाएगा। स्किन से टैन को हटाने में ये पैक बेहद असरदार साबित होता है। याद रखें कि इस स्क्रब को इस्तेमाल करने के बाद स्टोर नहीं करें। ये पैक जल्दी खराब हो जाएगा इसलिए इसे तुरंत इस्तेमाल करें।