Masoor Dal Face Pack: चेहरे को चमकदार बनाने के लिए लोग तरह-तरह की चीजों का उपयोग करते हैं। कुछ लोग तो मार्केट से महंगे-महंगे प्रोडक्ट खरीदकर चेहरे पर लगाते हैं। इन प्रोडक्ट्स में केमिकल होते हैं, जो स्किन को कई बार नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। हालांकि, आप नेचुरल तरीकों से भी चेहरे को मुलायम और चमकदार बना सकते हैं। इसके लिए मसूर दाल से बना फेस पैक एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

त्वचा को पोषण देता है मसूर दाल का पैक

मसूर दाल को अधिकतर लोग खाने में उपयोग तो करते ही हैं, लेकिन यह स्किन केयर में भी बहुत फायदेमंद होती है। दरअसल, मसूर दाल में एंटीऑक्सीडेंट, प्रोटीन और विटामिन होते हैं, जो त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं और उसे नेचुरली ग्लोइंग बनाते हैं। अगर आपके चेहरे पर झाइयां, टैनिंग, डार्क स्पॉट्स और झुर्रियां हैं, तो इसके लिए भी यह बेहतर होता है।

मसूर दाल का फेस पैक कैसे बनाएं?

मसूर दाल का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले दाल को रातभर पानी में भिगो दें। इसके बाद सुबह पानी से निकालकर मिक्सर में डालकर अच्छी तरह पीस लें। अब इसमें एक चम्मच गुलाब जल, आधा चम्मच शहद और थोड़ा-सा दही मिलाएं। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप इसमें नींबू का रस भी डाल सकते हैं। अब इसे अच्छी तरह मिला लें।

चेहरे पर कैसे लगाएं मसूर दाल का फेस पैक?

चेहरे पर मसूर दाल का फेस पैक लगाने के लिए सबसे पहले त्वचा को साफ पानी से धो लें। इससे स्किन से गंदगी हट जाएगी। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। इसे करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें। जब पैक सूख जाए, तो हल्के हाथों से गोल-गोल मसाज करते हुए पानी से साफ कर लें। इससे त्वचा पर जमी गंदगी आसानी से हट जाएगी। आप इस पैक को सप्ताह में दो बार चेहरे पर लगा सकते हैं।

चेहरे पर मसूर दाल का फेस पैक लगाने के फायदे

मसूर दाल का फेस पैक लगाने के कई फायदे हैं। मसूर दाल में नेचुरल क्लीनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन को डीप क्लीन करती हैं। यह फेस पैक त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को आसानी से हटा देता है और पोर्स को भी टाइट करता है।