Best Way to Water Marigold Plants: गेंदे का फूल  गर्मी और ठंडे दोनों मौसम में काफी खिलता है। वहीं, इसके फूल का पूजा से लेकर सजावट में भी काफी बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। सर्दियों और वसंत के मौसम में यह अधिक मात्रा में खिलता है। यानी अक्टूबर से लेकर मार्च तक इसमें अधिक फूल लगते हैं। हालांकि, सर्दी के मौसम में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि इसको कब और कितनी मात्रा में पानी देना चाहिए। ऐसे में अगर आप भी इन सभी सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए इसके कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने गंदे को फूल के पौधे का केयर कर सकते हैं।

गेंदे को पानी कैसे दें?

गेंदे के पौधे (Marigold) को सही तरह से पानी देने पर इससे काफी बड़े और अधिक मात्रा में फूल खिलते हैं। इसको अलग-अलग मौसम में अगल-अलग तरीके से पानी दिया जाता है।

गेंदे के पौधे में ठंड में कैसे डालें पानी?

वैसे फिलहाल सर्दी का मौसम चल रहा है। ऐसे में आप इसको रोज पानी देने से बचें। आप इसमें हर दो से तीन दिनों में एक बार पानी दे सकते हैं। सर्दी के मौसम में मिट्टी से नमी नहीं जाती है और अधिक समय तक बनी रहती है।

गेंदे के पौधे में गर्मी में पानी कैसे डालें पानी?

गर्मी के मौसम में हवा में नमी की मात्रा काफी कम हो जाती है, जिसके कारण मिट्टी जल्दी सूखने लगती है। ऐसे में आप अपने गेंदे के पौधे में हर दिन या फिर हर दो दिन में पानी डाल सकते हैं। हालांकि, पानी डालते समय इस बात का ध्यान रखें कि गमले में पानी निकलने का सही जगह हो। अगर गमले में पानी जमेगा तो पौधा खराब हो सकता है।

बारिश के मौसम में गेंदे को पानी कैसे दें?

बारिश के मौसम में गेंदे के पौधे को पानी की अधिक जरूरत नहीं होती है। इस मौसम में तभी पानी डालना चाहिए, जब इसकी मिट्टी सूखी हो। इस मौसम में पानी डालने से पौधा सूख सकता है।

New Year Hangover: न्यू ईयर पार्टी का हैंगओवर तुरंत कैसे कम करें? बहुत काम के हैं ये घरेलू उपाय