Skincare Tips: गुलाब जल में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन को सेहतमंद बनाए रखने में कई तरीकों से मददगार है। आमतौर पर पिंपल्स और मुंहासे स्किन प्रॉब्लम्स के सबसे आम प्रकार होते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग अनेकों प्रकार के ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उनमें मौजूद हार्श केमिकल्स स्किन के लिए नुकसानदायक होते हैं। गुलाब जल न केवल पिंपल्स को कम करने में सहायक है, बल्कि चेहरे पर निखार लाने में भी ये कारगर है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि मुंहासों के कारण चेहरे के दाग-धब्बे भी इसके इस्तेमाल से कम होने लगते हैं। आइए जानते हैं –
चेहरे पर बनी रहेगी नमी: ब्यूटी उत्पादों के इस्तेमाल से जहां चेहरा ड्राय हो जाता है, वहीं, गुलाब जल टिश्यूज को नमी प्रदान करता है। सबसे पहले रुई के टुकड़े को गुलाब जल में डुबा दें। फिर इसे अपने चेहरे व गले के हिस्से में लगाएं। फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।
दूर होंगे पिंपल्स और मुंहासे: इससे स्किन और पोर्स में मौजूद गंदगी साफ हो जाती है और पिंपल्स और मुंहासों की समस्या दूर हो जाती है। इसके अलावा स्किन में अलग सी ताजगी आ जाती है। इसलिए रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे को गुलाब जल से साफ करें।
चेहरे पर आएगा निखार: गुलाब जल में नींबू मिलाकर लगाने से स्किन पर आसानी से निखार आ जाता है। ग्लोईंग स्किन पाने के लिए गुलाब जल में नींबू का रस मिलाएं और उसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुना पानी से धो लें। गुलाब जल में दही मिलाकर लगाने से भी स्किन वाइटनिंग में मदद मिलती है।
ऑयली स्किन से मिलेगी निजात: गर्मी का मौसम आते ही चेहरे पर ऑयल की भी अधिकता हो जाती है, चेहरे पर जमे तेल और गंदगी को दूर करने में गुलाब जल कारगर है। साथ ही, चेहरे पर होने वाली एलर्जी, इंफेक्शन, खुजली और लालीपन को दूर करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए।
बढ़ती उम्र के लक्षण होंगे दूर: मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लगाने से उम्र बढ़ने के लक्षण कम होने लगते हैं। झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या भी दूर हो जाती है। इसके अलावा इस फेस पैक को लगानेसे स्किन में कसावट आती है। इससे आपकी त्वचा लंबे समय तक जवां और खूबसूरत बनी रहती है।