खूबसूरत सिल्की बाल हमारी ओवर ऑल पर्सनालिटी को बदलकर रख देते हैं। बालों का खूबसूरत होना गॉड गिफ्ट है। बालों पर कैमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल,बढ़ता प्रदूषण बालों को कमजोर और मुर्दा बना देता है। ऐसे बाल कंघी करने पर तेजी से गिरते हैं। जमीन पर गिरते बालों को देखकर कई बार गंजेपन का डर तक सताने लगता है। आप भी हेयर फॉल से परेशान रहते हैं और कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके थक गए हैं तो आप बालों पर प्याज़ का इस्तेमाल करें।
औषधीय गुणों से भरपूर प्याज एक मसाला है जो ना सिर्फ हमारे खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि हमारी हेयर ग्रोथ बढ़ाने में भी असरदार है। कई रिसर्च में ये बात साबित हो चुकी है कि प्याज का रस बालों में लगाने से बाल जड़ों तक मज़बूत होते हैं। प्याज का रस बालों की जड़ों तक पहुंचकर बालों को पोषण देता है। इससे बाल मजबूत होते हैं और उनकी ग्रोथ में भी सुधार होता है। प्याज के जूस का इस्तेमाल बालों पर करने से बाल टूटना बंद हो जाते हैं और बालों की ग्रोथ भी बढ़ने लगती है।
प्याज के जूस में जिंक, सल्फर, एंजाइम कैटालेज (एंटीऑक्सीडेंट), फोलिक एसिड, विटामिन सी,विटामिन ई,विटामिन बी, फास्फोरस, पोटेशियम और अन्य आवश्यक पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो फंगल संक्रमण से लड़ने में बहुत प्रभावी होते हैं। ये सभी पोषक तत्व बालों के बढ़ने में मदद करते है। आप भी बालों की ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं और हेयर फॉल से बचाव करना चाहते हैं तो प्याज के जूस का इस्तेमाल सिरम बनाकर करें। आइए जानते हैं कि प्याज का सिरम कैसे तैयार करें।
प्याज का सिरम कैसे बनाएं:
प्याज का सिरम बनाने के लिए प्याज के टुकड़े कर लें और इसे ब्लेंडर में पीस कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को किसी छन्नी में छानकर इसका जूस अलग कर लें। अब कटोरी में प्याज के जूस के साथ नारियल का तेल और आरंडी का तेल मिला दें। आप प्याज के रस की बदबू को बर्दाश्त नहीं करते हैं तो इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं। आप इस तैयार सिरम को कांच की बोतल में स्टोर करें और फिर उसका इस्तेमाल करें।
प्याज का सिरम बालों में कितनी देर तक लगाना चाहिए?
प्याज़ का सिरम बालों की जड़ों में करीब 2 घंटे तक लगा सकते हैं। दो घंटे बाद बालों को सादे पानी से वॉश कर लें।