Hair Conditioner: बालों को सही से केयर नहीं करने के कारण ये रूखे-सूखे और खुरदरे नजर आते हैं। खासकर महिलाओं को बालों को संभालने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में अगर आप भी बालों को मुलायम और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो कंडीशनर का उपयोग करना काफी जरूरी होता है।
वहीं, आज के समय वैसे तो मार्केट में कई तरह के कंडीशनर आसानी से मिल जाते हैं। हालांकि, इनमें कई केमिकल मिले होते हैं, जो बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप घर पर ही एकदम नेचुरल तरीके से हेयर कंडीशनर को तैयार कर सकते हैं। घर पर तैयार होने वाले हेयर कंडीशनर बालों को मुलायम और चमकदार तो बनाते ही हैं, साथ ही साथ बालों की जड़ों को पोषण देकर मजबूत भी बनाते हैं।
नारियल तेल और एलोवेरा से बनाएं हेयर कंडीशनर
बालों में लगाने के लिए आप घर पर ही नारियल तेल और एलोवेरा से हेयर कंडीशनर को तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको 2 बड़े चम्मच नारियल तेल, 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच शहद की जरूरत होगी। इसको बनाने के लिए इन दोनों को एक बाउल में डालें और सही से मिलाएं। आप इसको बालों में शैंपू करने के बाद लगा सकते हैं। यह बालों की रूखापन दूर करता है और नेचुरल शाइन लाता है।
दही और केले से बनाएं हेयर कंडीशनर
दही और केले की मदद से भी आप हेयर कंडीशनर को तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप 1 पका हुआ केला, 2 बड़े चम्मच दही और 1 छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल को एक साथ मिलाएं। इस दौरान केले को सही से मैश कर लें। मिलाने के बाद यह पेस्ट स्मूद हो जाएगी। अब इसको बालों में लगा सकते हैं। यह हेयर कंडीशनर बालों को मुलायम तो करता ही है, साथ ही साथ स्कैल्प को भी पोषण देता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
