Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि का त्यौहार इस बार 26 फरवरी को है। इस त्योहार में महिलाएं सोलह शृंगार करके माता पार्वती और भगवान शिव पूजा करती हैं। सोलह शृंगार में सबकुछ आता है। हाथों में मेहंदी लगाने से लेकर साड़ी और बिंदी व चूड़ी तक ये सभी महाशिवरात्रि के शृंगार का हिस्सा हैं। चूड़ियों की बात करें तो आप महाशिवरात्रि पर इन डिजाइनर और खास प्रकार की चूड़ियों को पहन सकती हैं। इनके डिजाइन्स भी अच्छे हैं और हर प्रकार के लुक पर ये परफेक्ट नजर आती हैं।

महाशिवरात्रि के लिए चूड़ियां-Mahashivratri 2025 Chudi designs

हरी कांच की चूड़ियां

हरी कांच की चूड़ियां देखने में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। आप इनका पूरा सेट ले सकती हैं या इनका हाफ सेट पहन सकती हैं। ये देखने में बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। इतना ही नहीं आप हरी चूड़ियों के साथ कुछ सेट बनाकर भी इन्हें ट्राई कर सकती हैं जो कि सुंदर लगते हैं।

लाख की चूड़ियां

लाख की चूड़ियां देखने में काफी खूबसूरत नजर आती हैं। इनमें अलग-अलग डिजाइन आते हैं और अलग-अलग कलर्स भी आप इनमें ट्राई कर सकती हैं। आप इन्हें पूरी कलाई भरकर पहन सकती हैं तो मात्र कुछ चूड़ियों से भी इस डिजाइन को कंप्लीट कर सकती हैं। तो जैसी साड़ी आप पहनने की सोच रही हों उस हिसाब से इन चूड़ियों को पहन लें।

मीनाकारी चूड़ियां

मीनाकारी चूड़ियां देखने में काफी खूबसूरत नजर आती हैं। ये राजस्थानी चूड़ियों हाथों की खूबसूरती बढ़ाने और फिर आपके पूरे लुक इनहैंस करने में मददगार है। इन चूड़ियों में आपको काफी डिजाइन मिल जाएंगे और इनमें काफी पैटर्न भी देखने को मिल सकते हैं। आप इन्हें साड़ी के हिसाब से अलग-अलग तरीके से मैच कर सकते हैं।

वेलवेट चूड़ियां

वेलवेट की चूड़ियां देखने में बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। वेलवेट की लाल, पीली और हरी चूड़ियों को आप पहन सकती हैं जो कि देखने में बहुत सुंदर आते हैं। आप इन वेलवेट चूड़ियों को पहन सकती हैं। आगे जाकर भी आप इन चूड़ियों को पहन सकती हैं और किसी भी कपड़े के साथ मैच कर सकती हैं। आगे जानते हैं Mahashivratri bhog thali में शामिल करें ये खास खीर, फलाहारी वाले भी खा सकेंगे