Explore Mahakumbh In One Day: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। 13 जनवरी से इसकी आधिकारिक शुरुआत के बाद हर रोज श्रद्धालुओं की भारी भिड़ देखने को मिल रही है। हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं। 12 साल बाद लगे इस महाकुंभ में लोग देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी पवित्र डुबकी लगाने आ रहे हैं।

एक दिन में महाकुंभ को करें एक्सप्लोर

महाकुंभ में जाने के लिए लोग कई दिनों का प्लान कर पहुंच रहे हैं। ऐसे में आप भी महाकुंभ जा सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि एक दिन की छुट्टी में महाकुंभ कैसे जा सकते हैं और वहां पर क्या-क्या एक्सप्लोर कर सकते हैं।

एक दिन में कहां-कहां घूमे महाकुंभ

  • प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं तो आप सबसे पहले त्रिवेणी जाकर स्नान कर लीजिए। यहां आप जाएं तो संगम घूमना न भूलें।
  • त्रिवेणी में स्नान करने के बाद अब आप बड़े हनुमान जी का दर्शन कर लीजिए।
  • अब आप अखाड़े की तरफ जा सकते हैं। यहां पर आप साधु और महात्माओं का दर्शन कर सकते हैं। इस जगह देश के कोने-कोने से आए नागा साधुओं के भी दर्शन हो जाएंगे।
  • जब शाम होने वाला होगा तो आप सीधे शिवालय पार्क चले जाइए। यहां पर आकर 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकते हैं।
  • थोड़ा सा अंधेरा होने के बाद अब आप सीधे शास्त्री पार्क पहुंच जाइए। यहां पर आप महाकुंभ मेला क्षेत्र को आसानी से देख सकते हैं।
  • अब जैसे ही घड़ी में शाम सात बजे हों वैसे ही आप सीधे संगम घाट पहुंच जाइए। यहां पर आप गंगा आरती का आनंद ले सकते हैं।
  • आठ बजने के बाद आप काली घाट बोट क्लब के पास जाकर यहां भव्य लेजर वॉटर स्क्रीन शो का आनंद ले सकते हैं।
    इस दौरान आप कई घाटों को भी घूम सकते हैं।