Mahadev Shayari in Hindi: सनातन धर्म का सबसे बड़े त्योहारों में शामिल महाशिवरात्रि का त्योहार आने वाला है। ऐसे में अभी से ही शिव भक्त भोले के रंग में रंगने लगे हैं। कई जगहों पर अभी से ही शिव भजन सुनाई देने लगा है। कुछ तो अभी से ही अपने आराध्य की आराधना में लीन हो गए हैं। ऐसे में इस लेख में हम कुछ बेहतरीन शिव पर लिखी गई भजन लेकर आए हैं, जिसको आप भी पढ़ेंगे तो काफी कनेक्टेड फील महसूस करेंगे। 

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का, काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।

न मैं ऊंच नीच में रहूं, न मैं जात पात में रहूं।
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूं।।

ना बादशाह बनना है, न मशहूर होना हैं।
मुझे बस भोलेनाथ तेरे इश्क में चूर चूर होना है।।

जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव ‘महादेव’ कहते हैं।

 ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं।
 भस्म से होता जिनका श्रृंगार,  मैं उसी महाकाल का पुजारी हूं।

सारा संसार झुकता है जिनकी शरण में मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरण में।
 

पहचान बताना हमारी आदत नहीं, लोग चेहरा देख के ही बोल देते हैं, ये तो महाकाल का भक्त है।

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूं मैं, इसलिए महादेव के नशे में चूर रहता हूं मैं

डर इसलिए नहीं लगता, क्योंकि सिर पर हाथ महादेव का है।

 तेरी चौखट पर सिर रख दिया है, भार मेरा उठाना पड़ेगा।
 मैं भला हूं-बुरा हूं मेरे भोले भंडारी, मुझको अपना बनाना पड़ेगा। 

कब है महाशिवरात्रि 2025- Maha Shivratri 2025 Date

मालूम हो कि फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 08 मिनट पर शुरू होगी और जिसका समापन 27 फरवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगा। आमतौर पर अधिकतर व्रत पर उदया तिथि का विशेष महत्व है। लेकिन महाशिवरात्रि में रात्रि के पूजन का विधान है इसलिए 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा।