Maha Kumbh Mala 2025: सबसे बड़े धार्मिक संगम महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) की शुरुआत हो चुकी है। हर 12 साल में लगने वाला हिंदुओं का ये पवित्र मेला इस साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज यानी 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक रहेगा। इसके साथ ही सुबह से ही प्रयागराज के घाटों पर भारी भीड़ है और श्रद्धालुओं में खूब उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि यह महाकुंभ 144 सालों बाद आया है और बेहद खास माना जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी इसमें शामिल होना चाहते हैं और महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज जाने का रूट खोज रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।

यहां हम आपको दिल्ली से बस, ट्रेन और फ्लाइट से महाकुंभ जाने का रूट बता रहे हैं। इस जानकारी को पाकर आप बिना रास्ता भटके महाकुंभ पहुंच सकते हैं।

बस से कैसे जाएं महाकुंभ? (Delhi to Maha Kumbh Bus route)

अगर आप बस से महाकुंभ जाना चाहते हैं, तो बता दें कि दिल्ली के कौशांबी से प्रयागराज के लिए कई सरकारी और प्राइवेट बस चलती हैं, जिनका किराया 500 से 1000 रुपये के बीच में होता है। ये बसें एनएच2 (दिल्ली-कोलकाता हाईवे) से होते हुए गुजरती हैं, जो खूबसूरत नजारों से घिरा हुआ रास्ता है। इसके अलावा आप दिल्ली से नोएडा आकर नोएडा बस स्टेंड से भी प्रयागराज के लिए रवाना हो सकते हैं। यहां से प्रयागराज के लिए कई स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं।

ट्रेन से कैसे जाएं महाकुंभ? (Delhi to Maha Kumbh Train route)

अगर आप ट्रेन से महाकुंभ जाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी दिल्ली से दो आसान रास्ते हैं। आप नई दिल्ली से प्रयागराज (22416) वंदे भारत एक्सप्रेस से पुहंच सकते हैं। ये ट्रेन गुरुवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलती है, ट्रेन सुबह 6:00 बजे दिल्ली से प्रस्थान करती है, कानपुर सेंट्रल पर रुकती है और फिर दोपहर 12:08 बजे प्रयागराज पहुंच जाती है। ट्रेन का किराया 1,278 रुपये से लेकर 2,585 रुपये के बीच है।

इससे अलग आप दिल्ली से वाराणसी (22436) वंदे भारत एक्सप्रेस से जा सकते हैं। ट्रेन कानपुर सेंट्रल और प्रयागराज पर रुकने के बाद वाराणसी जंक्शन पहुंचती है। ये ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के 6 दिन चलती हैं। आप दोपहर 3 बजे ट्रेन में बैठेंगे और फिर रात 9:11 बजे तक प्रयागराज पहुंच जाएंगे है। इस ट्रेन के टिकट की कीमत 1,277 रुपये से लेकर 3,106 रुपये तक होने वाली है।

फ्लाइट से कैसे जाएं महाकुंभ? (Delhi to Maha Kumbh Flight route)

इन सब से अलग प्रयागराज घरेलू हवाई अड्डा शहर के केंद्र से करीबन 12 किमी की दूरी पर स्थित है। आप दिल्ली से फ्लाइट लेकर प्रयागराज घरेलू हवाई अड्डा पहुंच सकते हैं। हवाई अड्डे से कुंभ मेले के पार्किंग क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए टैक्सी और सिटी बस सेवाएं आसानी से उपलब्ध हैं। ऐसे में आप इस तरह भी दिल्ली से महाकुंभ पहुंच सकते हैं।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- कल्पवास क्या है? Maha Kumbh 2025 में साध्वी बनकर रहेंगी Steve Jobs की पत्नी, जानें कैसा होता है रूटीन