बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने स्टाइलिश अंदाज से आज भी फैन्स के होश उड़ा देती हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अपने डांस और एक्टिंग से जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की हाल ही में कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में माधुरी दीक्षित ब्लैक कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं।

तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन की गई यह ब्लैक कलर की साड़ी माधुरी दीक्षित पर काफी फब रही है। सिल्क और जॉर्जेट के कपड़े में डिजाइन की गई इस साड़ी को वेलवेट ब्लाउज के साथ मैच किया गया है। वहीं, अमि पटेल ने इसे स्टाइल किया है। साड़ी के साथ माधुरी दीक्षित ने एक ज्वैल बेल्ट भी लगाई हुई है।

इसके साथ एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है। हल्के मेकअप में एक्ट्रेस की खूबसूरती काफी निखर कर आ रही है।

तरुण तहिलियानी ने माधुरी दीक्षित की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “तरुण तहिलियानी आउटफिट में खूबसूरत माधुरी दीक्षित को देखना हमेशा जादू की तरह होता है। हर बार जब भी हम उन्हें देखते हैं, तो वह ताजी हवा की तरह लगती हैं।”

 

डिजाइनर आगे कह रहे हैं, “एक हल्की भावना और मजबूत आत्मविश्वास की उपस्थिति के साथ। यही माधुरी दीक्षित हैं।” एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस 70 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड जीत चुकीं माधुरी 90 के दशक में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं। भारतीय सरकार द्वारा माधुरी दीक्षित को पद्म श्री अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। बता दें, एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में फिल्म ‘अबोध’ के जरिए की थी।

हालांकि, माधुरी दीक्षित को 1988 में आई फिल्म ‘तेजाब’ से काफी लोकप्रियता मिली। इसके बाद ‘हम आपके हैं कौन’, ‘बेटा’, ‘दिल’ और ‘दिल तो पागल है’ फिल्मों के लिए उन्होंने चार बार बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिली। साल 2019 में उन्होंने फिल्म ‘टोटल धमाल’ में काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। माधुरी दीक्षित ने फिल्मों के अलावा कई टीवी रियलिटी शो को जज भी किया है।