Chhath puja special saree: इस बार छठ पूजा 2024 पर आप ये साड़ी पहन सकती हैं जो कि देखने में बेहद खूबसूरत है। दरअसल, इन दिनों ये काफी ट्रेंड कर रही हैं। ये स्पेशल साड़ी मधुबनी पेंटिंग करके बनती है। इस साड़ी का नाम ही मधुबनी पेंटिंग साड़ी (madhubani painting saree chhath puja) है। ये अक्सर सिल्क और कॉटन के कपड़ों में बनी होती हैं। मधुबनी पेंटिंग वाली इस साड़ी में छठ पूजा को पूरी तरह दर्शित किया जाता है। इसमें आपको एक से एक सुंदर डिजाइन आपको देखने को मिल जाएंगे। तो छठ पूजा पर पहनें ये विशेष मधुबनी पेंटिंग साड़ी।
छठ पूजा पर पहनें ये स्पेशल मधुबनी पेंटिंग साड़ी-Madhubani Painting Saree
छठ पूजा स्पेशल इस मधुबनी पेंटिंग साड़ी पर खूबसूरती से मधुबनी पेंटिंग की जाती है। इसमें सिल्क और टिशू सिल्क के कपड़े पर सूर्य देवता, अर्घ्य देती व्रती और फिर छत पूजा के डाला बने होते हैं और फिर इनकी पेंटिंग की जाती है। इसमें रंगों की भराई बड़ी खूबसूरती से की जाती है और इसका डिजाइन देखकर आपना मन खुश हो जाएगा।
साड़ी के पल्लू पर नजर आती है स्पेशल पेंटिंग
छठ पूजा स्पेशल इस साड़ी के पल्लू में आप स्पेशल पेंटिंग देख सकती हैं। इसमें आपको एक कलाकार की नजर से बिहार का ये लोक त्योहार देखने को मिल जाएगा। इसमें आपको मिथला का चित्रण नजर आएगा। कभी आपको सीता राम नजर आएंगे तो कभी आपको सूर्य पुत्र कर्ण नजर आएंगे। इसके अलावा केले का पेड़, डूबता हुआ सूरज तो नारियल के पत्ते नजर आएंगे।
इस साड़ी को आप सीधा पल्ला करके खास प्रकार की लाख की चूड़ियों के साथ पहन सकती हैं। ये देखने में बहुत सुंदर लगती हैं और फिर आप अपने नॉर्मल ज्वेलरी के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। इस प्रकार से आप इस साड़ी में इस छठ पूजा एथिनिक तरीके से तैयार हो सकती हैं।