तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी माधवी का किरदार निभाने वालीं सोनालिका जोशी पिछले 11 सालों से इस शो से जुड़ी हुई हैं। धारावाहिक में अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीतने वाली ये एक्ट्रेस असल जिंदगी में बहुत ही ग्लैमरस हैं। रील लाइफ में पापड़ व अचार बनाने की शौकीन सोनालिका अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आए दिन अपनी कई खूबसूरत व बोल्ड अंदाज में खिंची गई तस्वीर शेयर करती रहती हैं। आइए जानते हैं कैसी है इस 43 वर्षीय एक्ट्रेस की लाइफस्टाइल-

मराठी थियेटर से की करियर की शुरुआत: महाराष्ट्र में पैदा हुईं सोनालिका का जन्म 5 जून, 1976 में हुआ था। सोनालिका ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से की है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी थियेटर से की थी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी बिड़े का किरदार निभाने से पहले वो वारस सरेच सरस और जुलुक जैसे मराठी धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं।

शादीशुदा हैं सोनालिका: सीरियल में आत्माराम भिड़े की पत्नी व एक बेटी सोनू की मां माधवी असल जिंदगी में भी शादीशुदा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनालिका जोशी ने 5 अप्रैल 2004 को समीर जोशी के साथ परिणय सूत्र में बंधी थीं। सोनालिका और समीर की एक बेटी भी है जिसका नाम आर्या जोशी है।

एक एपिसोड के लिए इतना लेती हैं फीस: शो में सबकी फेवरेट माधवी भाभी का किरदार दर्शकों को भी बहुत पसंद आता है। सीरियल में अलग-अलग तरह की साड़ियों में नजर आने वाली सोनालिका अपनी सादगी व बोलने के लहजे को लेकर ऑडियंस के बीच बहुत पॉपुलर हैं। इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार सोनालिका तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्टिंग करने का हर दिन के हिसाब से 25 हजार रुपये चार्ज करती हैं।

गाड़ियों का भी है शौक: अलग-अलग आउटफिट्स में फोटोशूट कराने का शौक रखने वाली सोनालिका गाड़ियों की भी बेहद शौकीन हैं। कुछ समय पहले ही इस टीवी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वो अपनी नई गाड़ी के बगल में खड़ी दिखाई दे रही हैं। फोटो में सोनालिका की मुस्कुराहट को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है कि वो इस नये मेहमान के आगमन से कितनी खुश हैं। उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन डाला कि ये किसी सपने के सच होने जैसा है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस का भी उनकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया अदा किया है।