Good luck plants: नया साल अपने साथ नई ऊर्जा और नया रोमांच लेकर आता है। हर किसी की यही प्रार्थना होती है आने वाला साल सुख, सौभाग्य और सेहत के लिए अच्छा हो। इन्हीं विशेज के साथ लोग कुछ लकी चीजों को खरीदकर लाते हैं या लोगों को गिफ्ट करते हैं। जैसे कि ये भाग्यशाली पौधे। दरअसल, इन पौधों को घर के लिए बहुत शुभ माना जाता है। लोग मानते हैं कि इन्हें लगाने से सौभाग्य आता है, गुड लक (good luck plants for home in india) आता है और बढ़ोतरी होती है। इसलिए नए साल में आपको इन 5 पौधों को घर लाना चाहिए या किसी को गिफ्ट जरूर करना चाहिए।
गुड लक लाते हैं ये 5 पौधे-Good luck plants for home
जेड प्लांट-Jade plant
जे़ड प्लांट की पत्तियां छोटी-छोटी होती हैं और बहुत खूबसूरत लगती हैं। आप इन्हें डेस्क पर रख सकते हैं, घर के टेबल पर रख सकते हैं या फिर घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं। माना जाता है कि ये पौधा धीमे-धीमे ग्रो करता है और अपने आस-पास की जगह को खूबसूरत बनाए रखता है। सबसे अच्छी चीज ये है कि इसको ज्यादा पानी नहीं देना और न ज्यादा केयर करनी है।
लक्ष्मी कमल-lakshmi kamal plant
लक्ष्मी कमल एक सकुलेंट प्लांट है और देखने में बहुत खूबसूरत लगता है। ये ऐसा लगता है जैसे कि आपने कमल का फूल लगा लिया हो। इनकी ग्रीन पत्तियां बेहद खूबसूरत लगती हैं। इन्हें आपको ज्यादा पानी देने के भी जरूरत नहीं है और न ही आपको इनकी ज्यादा केयर करनी है।

लकी बैंबू ट्री-lucky bamboo plant
लकी बैंबू ट्री आपको जरूर लगाना चाहिए। ये पौधा देखने में ही बहुत खूबसूरत लगता है और फिर ये फैलकर पत्तियों से भर जाता है तो इसकी खूबसूरती देखने में बनती है। आप इसे अपने डेस्क पर लगा सकते हैं या फिर किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं।
लैवेंडर-lavender plant
लैवेंडर देखने में बहुत खूबसूरत होता है। ये पर्पल कलर के फूल आपके मन को खुश कर देते हैं। जिन्हें भी आप देंगे वो इसे देखकर खुश हो जाएंगे। इसके अलावा आप इसे अपने सोफे के पास लगा सकते हैं। ये घर के लिए भी बेस्ट है।
पीस लिली-Peace Lily
पीस लिली देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप इन्हें कहीं भी लगा सकते हैं। ध्यान रखें कि इस पेड़ को ज्यादा पानी न दें और न ही इस पौधे को सीधे धूप में रखें। इस प्रकार से आप साल 2025 में इन पौधों को गिफ्ट कर सकते हैं। अब आगे जानते हैं लहलहाकर बढ़ेंगे Money Plant, बस जड़ों में खोलकर डाल दें ये 2 विटामिन कैप्सूल