Lovely Maitra Roy Biography: पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार जोरों पर है। राज्य में 27 मार्च से शुरू होकर 29 अप्रैल तक 8 चरणों में चुनाव होने हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समेत सभी दल पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। इस बार राजनीतिक दलों ने चुनाव में फिल्मी सितारों से लेकर नामचीन खिलाड़ी को उतारा है। इसमें एक्ट्रेस लवली मोइत्रा भी शामिल हैं। बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री लवली मोइत्रा को TMC ने दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर दक्षिण से अपना उम्मीदवार बनाया है। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें-
पति हैं IPS अफसर: लवली मोइत्रा के पति सौम्य रॉय आईपीएस अफसर हैं। दोनों ने 9 मार्च 2016 को शादी की थी।सौम्य रॉय हावड़ा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक थे, हालांकि लवली मोइत्रा के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया है।
दक्षिण के फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम: लवली मोइत्रा तमिल और तेलुगू फिल्मों व सीरियल्स में किस्मत आजमा चुकी हैं। बाद में उन्होंने बंगाली सिनेमा की तरफ रुख किया। ‘जोल नुपुर’ और ‘मोहोर’ में अपने रोल से उन्होंने खास पहचान बनाई।
कोलकाता में ही हुआ है जन्म: आपको बता दें कि लवली मोइत्रा मूल रूप से कोलकाता की ही हैं। 17 नवंबर, 1990 को जन्मीं मोइत्रा ने सेंट पॉल कॉलेज से अंग्रेजी में ऑनर्स किया है। उनका एक बड़ा भाई भी है। उनके पिता का नाम श्यामल मोइत्रा और मां का नाम सरबनी मोइत्रा हैं।
लवली को बचपन से ही डांस बेहद पसंद था। इसी वजह से उन्हें एक्टिंग में भी मौका मिला था। वे कई डांस प्रतियोगिताओं में भी शामिल हो चुकी हैं।
ये हस्तियां भी मैदान में: लवली मोइत्रा के अलावा कई अन्य चर्चित हस्तियां भी बंगाल चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। TMC की ओर से सायंतिका बनर्जी, जून मालिया, सायनी घोष, क्रिकेटर मनोज तिवारी, फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती आदि मैदान में हैं।

