नरगिस और दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुनील दत्त अपने जमाने के मशहूर कलाकार रहे। बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर दोनों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। दोनों की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है। ये कहानी वहां से शुरू होती है जब सुनील दत्त सीलोन रेडियो में बतौर रेडियो जॉकी काम किया करते थे। दरअसल, सुनील दत्त और नरगिस की प्रेम कहानी किसी फिल्मी प्रेम कहानी से काम नहीं है। नरगिस और सुनील दत्त की पहली मुलाकात से लेकर शादी तक जीवन बेहद दिलचस्प रहा।
पहली मुलाकात: तो आपको बता दें जब इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई तो सुनील दत्त का एक्टिंग से कोई लेना-देना नहीं था। रेडियो जॉकी रहते हुए सुनील दत्त की प्रेम कहानी की शुरूआत उस रेडियो स्टेशन से हुई थी, जहां नरगिस इंटरव्यू के लिए पहुंची थीं। सुनील दत्त के फिल्मों में आने से पहले ही नरगिस का नाम बड़ी अभिनेत्रियों में शामिल हो गया था। राज कपूर के साथ नरगिस की जोड़ी फिल्मों में बहुत हिट थी।
नरगिस से सुनील साहब की पहले मुलाकात तब हुई जब उन्हें रेडियो के लिए नरगिस का इंटरव्यू लेने का काम सौंपा गया। सुनील दत्त सवालों की लिस्ट थामे नरगिस का इंतजार कर रहे थे। इंटरव्यू के दौरान अपने सामने नरगिस को देखकर सुनील दत्त इतने नर्वस हो गए कि उनसे एक भी सवाल नहीं पूछ पाए। हालत ये हुई कि सुनील दत्त की नौकरी जाते-जाते बची।
दूसरी मुलाकात: फिर दूसरी मुलाकात दोनों की दूसरी मुलाकात बिमल रॉय की फिल्म ‘दो बीघा जमीन’ के सेट पर हुई। सुनील को देखते ही नरगिस को पिछला वाकया याद आ गया और यहां पहली बार उन्हें देखकर नरगिस मुस्कराई और चली गई। इसके बाद फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त और नरगिस ने साथ काम किया। महबूब खान की फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त को नरगिस के बेटे का रोल मिला। इसी फिल्म से दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ।
दिलीप कुमार ने जब ऑफर ठुकराया: बताया जाता है कि ‘मदर इंडिया’ में जो रोल सुनील दत्त को मिला था वो इससे पहले दिलीप कुमार को ऑफर किया गया था। लेकिन तब दिलीप कुमार ने यह कहते हुए मन कर दिया था कि नरगिस तो मेरी हीरोइन है, मैं उसके बेटे का रोल कैसे कर सकता हूं। हालांकि इस फिल्म में डायरेक्टर महबूब खान ने दिलीप कुमार को बाप और बेटे दोनों का डबल रोल ऑफर किया था लेकिन दिलीप कुमार नहीं माने।
नरगिस को किया प्रपोज़: शूटिंग के दौरान भी नरगिस के सामने सुनील बार- बार नर्वस हो जाते थे और एक्टिंग नहीं कर पाते थे। लेकिन नरगिस ने इस दौरान उनकी काफी मदद की जिससे वो सहज होकर एक्टिंग कर सके। कहते हैं कि नरगिस की इस दरियादिली की वजह से सुनील साहब को उनसे बहुत लगाव सा हो गया।
उनकी जिंदगी में ऐसे कई नाजुक मोड़ आये जो दोनों को एक-दूसरे के बेहद करीब लेकर खड़ा कर दिया, जिसके बाद सुनील दत्त ने नरगिस से अपने प्रेम का इजहार किया और नरगिस ने उसे स्वीकार भी कर लिया। उसके बाद दोनों ने शादी कर ली।