रिलेशनशिप में आना आसान होता है लेकिन उसे निभाना उतना ही मुश्किल होता है। रिलेशनशिप को जब शादी तक ले जानें की बात आती है तो चाहे लड़का हो या लड़की दोनों ही घबरा जाते हैं। कहीं ना कहीं उन्हें अपनी आजादी छिन जाने का खतरा महसूस होने लगता है और उन्हें यह भी लगने लगता है कि उनपर जिम्मेदारी आ जाएगी। यदि आपका पार्टनर आपसे शादी करने के लिए बोलता है और आप इस आप को अनदेखा कर देते हैं तो इससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है। कई बार एक हेल्दी रिलेशनशिप में होने के बावजूद आपको इस बात के बारे में पता नहीं चल पाता है कि आप अपने पार्टनर से शादी करने के लिए तैयार हैं या नहीं। ऐसे में आइए जानते हैं वो कौन से संकेत होते हैं जो बताते हैं कि आप शादी नहीं करना चाहते हैं।
अपने एक्स के बारे में सोचना
कई बार आपको ऐसा लगता है कि आप अपनी जिंदगी में किसी और के साथ आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में यदि आपको अक्सर अपने एक्सर का ख्याल आता रहे तो आप अपने पार्टनर से शादी करने के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि आप कहीं ना कहीं अपने एक्स के बारे में आज भी सोचते हैं।
शादी की बातों में दिलचस्पी ना होना
अगर आपको शादी की बातों को सुनकर किसी प्रकार की कोई उत्सुकता नहीं होती है तो आप शादी करने के लिए तैयार नहीं हैं। शादी आप तब ही कर सकते हैं जब आपको उनसे जुड़ी कोई बात आकर्षित करें या आपको लगे कि शादी करने से आपको खुशी मिलेगी।
अपने पार्टनर पर भरोसा ना होना
कई बार शादी करने के लिए तैयार नहीं होने के पीछे एक यह भी कारण होता है कि आपको अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं है। जब पार्टनर पर भरोसा नहीं होगा तो शादी का फैसला लेना आपके और आपके पार्टनर दोनों के भविष्य के लिए गलत साबित हो सकता है।
शादी चीजों को बदल देगा
यदि आपको अपने दोस्तों की शादीशुदा जिंदगी को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी जिंदगी बदल गई है और यह बात आपके मन में भी आ गया है तो यह एक संकते है कि आप शादी करने के लिए तैयार नहीं हैं।