नवंबर- दिसंबर का महीना शादियों का सीजन वाला महीना है और इन दिनों शादी को लेकर सबसे ज्यादा एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की चर्चा है। अच्छी खबर ये है कि फाइनली 9 दिसंबर 2021 दिन गुरुवार को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इनकी शादी सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा होटल, सवाई माधोपुर, राजस्थान में हुई। इस तरह से इन दोनों की शादी साल के सबसे चर्चित विवाह समारोहों में से एक बन गई है।
शादी में दो लोग ही नहीं बल्कि दो परिवार भी एक-दूसरे से जुड़ते हैं। शादी न केवल लड़का और लड़की के लिए ही खुशहाल-इमोशनल और मजेदार अवसर होता है बल्कि विवाह के बाद दोनों का जीवन भी पूरी तरह से बदल जाता है। फाइनली कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंधकर अपने नए वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर चुके हैं।
अभी शादियों का सीजन भी चल रहा है ऐसे में कई नए जोड़े अपने शादीशुदा जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं। लव मैरिज में तो दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते-समझते हैं। लेकिन जब अरेंज शादी होती है, तो एक- दूसरे के साथ थोड़ी सी हिचकिचाहट महसूस होती है। अक्सर देखा जाता है कि शादी के कुछ समय तक तो सब ठीक रहता है लेकिन बाद में तकरार होने लगती है। कई बार यह झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि रिश्ता टूटने की नौबत आ जाती है। ऐसे में कुछ बातों को ध्यान में अभी से रखना शुरू कर देंगे, तो शादीशुदा जिंदगी बोझ नहीं बल्कि खुशियों से भरपूर लगेगी।
रोमांस बरकार रखें: सात फेरे लेने के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। नए कपल के तौर पर पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के चक्कर में अपने बीच के प्यार को नजरअंदाज करने लगते हैं। ऐसा आप ना करें वरना शादीशुदी जिंदगी में दूरियां बढ़ जाएंगी। इसलिए कोशिश करें कि आपके रिश्ते में शादी होने के बाद से ही रोमांस, दोस्ताना व्यवहार, नयापन कायम रहे।
डेट पर जाएं: डेट पर सिर्फ प्रेमिका के साथ ही नहीं जाया जाता है। शादी लव हुई हो या अरेंज, एक-दूसरे को सरप्राइज दें, एक-दूसरे की तरीफ करें। एक-दूसरे के साथ घूमने जाएं। छोटी-छोटी बातों में प्यार तलाशने की कोशिश करें। इसके अलावा भावनाओं की कद्र करें, इज्जत और इमोशनल सपोर्ट दें। कोशिश करें कि घर के कामों में हाथ बटाएं। इससे आपका रिश्ता और गहरा होता जाएगा। एक-दूसरे के प्रति प्यार, इज्जत बढ़ जाएगी।
वफादार बनें: खुशहाल जिंदगी के लिए वफादार रहना बेहद आवश्यक होता है। कई बार कुछ मनमुटाव के कारण या फिर अन्य कारणों के चलते लोग अपने पार्टनर से बेवफाई कर बैठते हैं। ऐसा करने से आप अपने पार्टनर की नजरों में अपनी इज्जत खो सकते हैं। इसके अलावा यह आपके रिश्ते को तोड़ भी सकती है। इसलिए, रिश्ते में वफ़ादारी और ईमानदारी बेहद जरुरी है।