Happy Valentine’s Day 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Greetings Card, Messages, Photos: कल यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे है। 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है ताकि वो अपने दिल का हाल अपने साथी के सामने बयां कर पाएं। इस पूरे सप्ताह में प्यार की खुमारी लोगों पर अलग ही छाई होती है।

इस दिन प्यार करने वाले अपने हमसफर, पार्टनर या लवर के साथ अपने रिश्ते व रिश्तों में गर्माहट को सेलिब्रेट करते हैं। इस खास मौके पर हर कोई अपने प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी से अपने प्रेम का इजहार करते हैं। पर कई बार, इजहार-ए-मोहब्बत के लिए शब्द नहीं मिलते हैं। इस दिन आप अपनी दिल की बात कुछ खास संदेशों के जरिये भी बता सकते हैं। शेयर करें ये स्पेशल मैसेजेज –

प्‍यार का मौसम आया,
साथ में खूब सारे गिफ्ट लाया,
तू छोड़ दे न अब सारे काम,
देख तो तेरे दिलबर का संदेश है आया

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से,
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2022

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।

वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।

तुम्हारे साथ रहते-रहते,
तुम्हारी चाहत सी हो गयी है।
तुमसे बात करते-करते,
तुम्हारी आदत सी हो गयी है।
एक पल न मिले तो
बेचैनी सी लगती है,
दोस्ती निभाते-निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है।

Live Updates

Valentine Day Shayari 2022: वेलेंटाइन डे के शुभ अवसर आप सभी के लिए यहां हम आपके लिए लाएं हैं हिंदी में बेस्ट शायरी जिसे आप अपने साथी के साथ या अन्य किसी प्रिय के साथ शेयर करके उनको वेलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दे सकते हो।

09:59 (IST) 14 Feb 2022
अब तो हद हो गई...

उनकी चाल ही काफी थी,इस दिल के होश उड़ाने के लिए,अब तो हद हो गई जब से,वो पांव में पायल पहनने लगे!!!

09:52 (IST) 14 Feb 2022
Happy Valentine Day

गुजर गया आज का दिन भी,पहले की तरह,ना हमको फुर्सत मिली,ना उन्हें ख्याल आया!!!Happy Valentine Day

09:12 (IST) 14 Feb 2022
Happy Valentine Day

ऐ खुदा ये कैसी तेरी खुदाई हैं,तेरे ही दर पर तेरे ही सामने,तेरे ही बन्दे रोते हैं किसी और के लिये!!!Happy Valentine Day

08:55 (IST) 14 Feb 2022
Happy Valentine Day

प्यार करना हर किसी के,बस की बात नहीं,जिगर चाहिए अपनी ही,खुशियां बर्बाद करने के लिये!!!Happy Valentine Day

08:42 (IST) 14 Feb 2022
आदत सी हो गई है!!!

कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है!!!Happy Valentine Day

08:19 (IST) 14 Feb 2022
हाल-ए-दिल ...

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा हैHappy Valentine’s Day

07:59 (IST) 14 Feb 2022
Happy Valentines Day

तेरे साथ भी तेरा था…तेरे बिन भी तेरा ही हूँ…Happy Valentines Day

07:49 (IST) 14 Feb 2022
इश्क इतना मत करो...

हमनें सुना है कि इश्क इतना मत करो,कि हुस्न सर पे सवार हो जाए,

07:44 (IST) 14 Feb 2022
माफ करना मिल नहीं सके आपसे...

यादों का यह कारवां हमेशा रहेगादूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगामाफ करना मिल नहीं सके आपसेयकीन रखना अंखियों में इंतजार वही रहेगाHappy Valentine’s Day

07:34 (IST) 14 Feb 2022
हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है...

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है

दिल में बसी है जो, वो आपकी ही सूरत है,

दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी हमें

हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है।

Happy Valentine's Day 2022

07:22 (IST) 14 Feb 2022
हर सपना खुशी का पूरा नहीं होता ...

हर सपना खुशी का पूरा नहीं होता कोई किसी के बिना अधुरा नहीं होता जो रोशन करता है सब रातों को वो चाँद भी तो हर बार पूरा नहीं होता।

07:06 (IST) 14 Feb 2022

मुझे मेरे कल की फिक्र तो आज भी नहीं है

मुझे मेरे कल की फिक्र तो आज भी नहीं है पर ख्वाहिश तुझे पाने की कयामत तक रहेगी सच्चा प्यार कभी मरता या फीका नहीं पड़ता बल्कि वो तो वक़्त के साथ और मजबूत और गहरा होता जाता है।

06:23 (IST) 14 Feb 2022

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते।

05:18 (IST) 14 Feb 2022

हमसे प्यार का इजहार करके तो देखो

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए अगर बयां कर दिया तो तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी आँखों से आँखें मिलाकर तो देखो हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो सारे जहाँ की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे हमसे प्यार का इजहार करके तो देखो।

03:27 (IST) 14 Feb 2022

हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये जुबान इज़हार कर बैठी

दिल की किताब में गुलाब उनका था रात की नींद में वो ख्वाब उनका था है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया मर जाएंगे बिना आपके ये जवाब उनका था कसूर तो था इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठी हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये जुबान इज़हार कर बैठी।

02:18 (IST) 14 Feb 2022

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में, हस्सी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको, दिल देता है येही दुआ बार बार आपको आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते होंठों से कुछ कह नहीं सकते कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

23:32 (IST) 13 Feb 2022

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है! दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ! वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है! इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती, दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती, आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान, मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती!

22:52 (IST) 13 Feb 2022

तेरी मोहब्बत को पाकर मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया

तुम पूछते थे न कितना प्यार है तुमसे… लो गिन लो बारिश की सारी बुँदे… फिर खबर हो जाएगी तुम्हे मेरे प्यार की। तुमको उलझा कर कुछ सवालो में तुम्हे जी भर के देख लिया… तेरी मोहब्बत को पा कर मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया।

21:48 (IST) 13 Feb 2022
Happy Valentine's Day

काश उनको कभी फुरसत मेंये ख्याल आ जाये किकोई याद करता हैउन्हें ज़िन्दगी समझ कर।

21:28 (IST) 13 Feb 2022
कभी फायदा नहीं देखा...

जीता रहा मैं अपनी धुन में, दुनिया का क़ायदा नहीं देखा,रिश्ता निभाया तो दिल से, कभी फ़ायदा नहीं देखा।

21:10 (IST) 13 Feb 2022
कितना मुश्किल है...

कितना मुश्किल है यह हुनर और ऐसे में हौंसला रखना,किसी को चाहना और उसी से फासला रखना।

20:53 (IST) 13 Feb 2022
मुबारक हो तुम्हें ये फरवरी...

फरेबियों को मुबारक हो ये झूठी फरवरी...!मेरी मोहब्ब्त किसी महीने की मोहताज नहीं...

20:43 (IST) 13 Feb 2022
Happy Valentine Day ♥

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है ,इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है ,उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद ,फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों हैHappy Valentine Day ♥

20:34 (IST) 13 Feb 2022
हैप्पी वैलेंटाइन डे...

अपनी हदों का दायरा बखूबी मालूम है हमेंहम तो नजरों को भी मिलाने की इजाजत लेते है।

20:14 (IST) 13 Feb 2022
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत हैं...

आज हर एक पल खूबसूरत हैं,दिल में सिर्फ तेरी ही सूरत हैं...तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने दे,दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत हैं...

19:59 (IST) 13 Feb 2022
Happy Valentine's Day

आज हर एक पल खूबसूरत हैं,दिल में सिर्फ तेरी ही सूरत हैं...तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने दे,दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत हैं...

19:49 (IST) 13 Feb 2022
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार...

कभी हंसता है ये प्यार,

कभी रुलाता है ये प्यार,

हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,

चाहों या ना चाहों पर आपके होने का

एहसास दिलाता है ये प्यार

Happy Valentines Day

19:39 (IST) 13 Feb 2022
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना...

बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,

एक रोज बाहों में भरके प्यार करना,

मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,

हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।

हैप्पी वेलेंटाइन डे।

19:24 (IST) 13 Feb 2022
Happy Valentine Day...

तुम मोहब्बत भी मौसम की तरह निभाते हो,

कभी बरसते हो तो कभी एक बूंद को तरसाते हो !!

19:12 (IST) 13 Feb 2022
Happy Valentine Day 2022

न जाने क्या मासूमियत है,तेरे चेहरे पर… तेरे सामने,आने से ज़्यादा तुझे,छुपकर देखना अच्छा लगता है!!!Happy Valentine Day

Valentine Day Shayari 2022: वेलेंटाइन डे के शुभ अवसर अपने साथी के साथ या अन्य किसी प्रिय के साथ शेयर करके उनको वेलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दें।