Happy Valentine’s Day 2022 Wishes, Images, Quotes, Messages, Status, Photos, Greetings Cards: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में एक खूबसूरत पार्टनर का साथ हो। उसकी लव स्टोरी फिल्मी कहानियों की तरह खूबसूरत और रोमांचक हो। हर कपल के लिए ये दिन बेहद खास रहता है। रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे मनाने के बाद वैलेंटाइन डे के साथ ही इश्क का सप्ताह खत्म होगा।
कहते हैं प्यार का इजहार करना मुश्किल है लेकिन उतना भी मुश्किल भी, जितना लोग कहते हैं। अगर आप अपनी मोहब्बत का इजहार करन्स चाहते हैं तो यह दिन आपके के लिए बेहद खास है। लेडीज एंड जेंटलमैन, प्यार के इजहार के लिए वैलेंटाइन डे से अच्छा मौका दूसरा नहीं है। इस खास मौके पर कई बार, इजहार-ए-मोहब्बत के लिए शब्द नहीं मिलते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी भावनाओं को अल्फाजों का नाम देना चाहते हैं तो इन संदेशों का सहारा ले सकते हैं –
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।
तुम्हारे साथ रहते-रहते,
तुम्हारी चाहत सी हो गयी है।
तुमसे बात करते-करते,
तुम्हारी आदत सी हो गयी है।
एक पल न मिले तो
बेचैनी सी लगती है,
दोस्ती निभाते-निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है।
हाल कुछ ऐसा है अपना,
लगता है जैसे कोई सपना,
था मैं तन्हा इस सफर में,
तुम मिले तो अब लगता है,
कोई बन गया है अपना।
आज मैं ये इजहार करता हूं,
जान भी तुझपर निसार करता हूं,
बेहिसाब, बेशुमार करता हूं,
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं।
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है..
हैप्पी वैलेंटाइन डे
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है..
सुनो……
फीकी सी ज़िन्दगी में,
मीठी चाय हो तुम….?
Happy Valentine Day My Love
मुझे मोहब्बत में कुछ जीतना नहीं है !!
इश्क़ करके तुमसे, अपना सब हार जाना है !