Happy Friendship Day 2019 Wishes Images, Quotes, Messages, Status, Wallpapers, Pics: हमारी ज़िन्दगी में ऐसे दोस्त होते हैं, जो हमारे सुख और दुख में साथ रहते हैं। ऐसे ही दोस्तों के लिए हर साल फ्रेन्डशिप डे मनाया जाता है। इस साल 4 अगस्त को यह दिन मनाया जाएगा। यह दिन दोस्ती के रिश्ते को और भी ज़्यादा मजबूत करने के लिए समर्पित होता है। इस दिन सभी दोस्त एक दूसरे को तोहफा देते हैं और बधाई भी देते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप फ्रेन्डशिप डे के दिन अपने दोस्तों को शेयर करके उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
1. दिल से लिखी बात दिल को छू जाती है,
या अक्सर अनकही बात कह जाती है,
कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते हैं,
और कुछ लोगों की दोस्ती से दुनिया ही बदल जाती है।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019
2. कोई इतना चाहे तो बताना,
कोई इतने नखरे तुम्हारे उठाए तो बताना,
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019
3. दोस्ती भी क्या गजब की चीज़ होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,
जो पकड़ लेते हैं दामन इसका,
समझ लो कि जन्नत उनके बिल्कुल करीब होती है।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019
4. ज़िन्दगी विरान होती है,
अकेले हर राह सुनसान होती है,
एक प्यारे से दोस्त का होना ज़रूरी है,
क्योंकि उसकी हर दुआ से मुश्किल आसान होती है।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019
5. दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो,
तो इतिहास बनाती है।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019
6. सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझपे मेरे पास आके देखलो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019
7. शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये,
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये,
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे,
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019
8. किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019